बीते रविवार 24 अक्टूबर को हुए टी-20 मैच में भारत को पाकिस्तान से मिली क़रारी हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन अब शमी के समर्थन में एक के बाद एक लोग सामने आ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शमी के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा, “जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं तो हर उस शख़्स को सपोर्ट करते हैं जो टीम इंडिया की नुमाइंदगी करता है. मोहम्मद शमी एक विश्व-स्तरीय गेंदबाज़ हैं। उनका दिन ख़राब रहा. जैसा किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं।”
When we support #TeamIndia, we support every person who represents Team India. @MdShami11 is a committed, world-class bowler. He had an off day like any other sportsperson can have.
I stand behind Shami & Team India.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 25, 2021
इसके अलावा जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए लिखा, “जो लोग मोहम्मद शमी के बारे में घटिया बातें कर रहे हैं, उनसे मेरी एक विनती है, आप क्रिकेट ना देखें और आपकी कमी महसूस भी नहीं होगी।”
Jo log Mohammad Shami ke baare mein ghatiya baaten kar rahe hain, unse meri ek hi vinanti hai. Aap cricket na dekhen. Aur aapki kami mehsoos bhi nahi hogi. #Shami #355WicketsforIndia.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 25, 2021
Wow…what have we become?!!
Trolling a national athlete who’s representing our country at world stage over one loss?!
What have we come to?!
Shameful!!
Am sorry @MdShami11
Stay strong!!— Gutta Jwala (@Guttajwala) October 25, 2021
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट किया, “वाह, हम क्या बन चुके हैं? एक राष्ट्रीय खिलाड़ी जो हमारे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्हें एक हार पर ट्रोल किया जा रहा है? हम कहां पहुंच चुके हैं. शर्मनाक! हमें माफ़ कीजिए शमी और मजबूत बने रहिए.” मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3.5 ओवर में 43 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. उनकी गेंद पर छह चौक्के और एक छक्का लगा।
The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021
राहुल गांधी ने भी किया समर्थन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोहम्मद शमी हम सब आपके साथ हैं. ये लोग नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि कोई उन्हें प्यार नहीं देता. उन्हें माफ कर दो।
Mohammad #Shami we are all with you.
These people are filled with hate because nobody gives them any love. Forgive them.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2021
We love you @MdShami11 🇮🇳 #Shami
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 25, 2021
इससे पहले पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया जिन्हें वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया। भारत को रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।