Video: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का MMS हुआ लीक, सिंगर ने शेयर ना करने की अपील की

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने अभी तक कई हिट गाने दिए हैं। उनको लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है। शिल्पी राज का क’थित प्रा’इवे’ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ हैं। दोनों आप’त्तिजन’क स्थिति में हैं। काफी वक्त से उनके रिलेश’नशिप की बातें कही जा रही हैं। वी’डियो को कोई तीसरा शख्स बना रहा है। इसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। शिल्पी राज ने यूजर्स से अपील की है कि इसे शेयर ना करें।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

‘गलती यही कि गरीब परिवार से हूं’

उत्तर प्रदेश की रहने वालीं शिल्पी ने अपनी 12वीं की पढ़ाई पटना से की है। इसी दौरान वह गाने की प्रैक्टिस भी करती रहीं। पटना में होने वाले सिंगिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेती थीं। वीडियो वायरल होने के बाद शिल्पी ने लाइव आकर कहा, ‘मेरे यहां शादी है। कुछ लोग यूट्यूब पर अप’लोड कर दे रहे हैं। आप लोग मेरा व्यवहार देखे हैं। कुछ भी कीजिए मेरा हेल्प कीजिए। हम किसी से भी ऊंची आवाज में बात नहीं करते। हमारी गलती यही है कि एक गरीब परिवार से हूं।‘ हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडि’यो की पुष्टि नहीं करता है।

शिल्पी राज ने आगे कहा कि लोग यूट्यूब पर गं’दा वी’डियो डाल रहे हैं जिस पर लोग भ’द्दे कमेंट्स कर रहे हैं। लोग उनके ब्वॉयफ्रेंड के बारे में पूछ रहे हैं। आगे वह कहती हैं कि वीडि’यो को डिलीट कर दें।

बड़े एक्टर्स के साथ किया काम

शिल्पी राज ने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे भोजपुरी के बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। उनके हिट गानों में ‘जाड़ा लागत’, ‘बस कर पगली’, ‘झगड़ा’, ‘बबुआ के खुस कर द’ सहित अन्य हैं।