करीना कपूर ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया है. उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के लिए अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
करीना ने इस बार अपने फैंस को अपने स्कूल के दिनों की फोटोज दिखाई हैं. जिन्हें देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. करीना ने अपने स्कूल की यादों को ताजा किया है. करीना ने अपन स्कूल की गर्ल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. वह इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट की कलिम्पोंग में शूटिंग कर रही हैं. इस लोकेशन पर वह स्कूल के टाइम में ट्रिप पर गई थीं. उन्होंने अपने उस ट्रिप की ही तस्वीरें शेयर की हैं.
करीना कपूर ने अपने स्कूल के दिनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- कलिम्पोंग एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थी. अपने पेशे के दौरान करियर के जरिए हम कुछ यादों को जोड़ सकते हैं. वेल्हम गर्ल्स राजस्थान ट्रिप लगभग 1996. इसके लिए शुक्रिया. करीना के इस पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट कर रहे है. करीना के इस पोस्ट को बहुत पसंद किया जा रहा है.
फैंस ने किए कमेंट:इन तस्वीरों में करीना कपूर स्कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट सूट पहना हुआ है और इसके साथ उन्होंने ब्लू कलर का दुपट्टा लिया हुआ है. करीना के पोस्ट पर सेलेब्स ने ढेर सारे कमेंट किए हैं. करीना की बहन करिश्मा ने लिखा- सो लवली. वहीं एक फैन ने लिखा-सुपर्ब और मांइडब्लोइंग.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जयदीप अहलावत के साथ सस्पेक्ट एक्स में नजर आएंगी. इसके अलावा वह आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नडर आने वाली हैं. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.