इस साल टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज, नम्बर एक मुम्बई इंडियंस का ये हिटर

टी20 क्रिकेट के दौर में बल्लेबाजों का फोकस बड़े शॉट लगाने पर ज्यादा रहता है. कई बार मैच में बल्लेबाज द्वारा चौको से ज्यादा छक्के देखने को मिलते हैं. इस साल टी20 क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने छक्कों के मामले में अर्धशतक पूरा कर दिया है. आज हम बात कर रहे हैं इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 7 बल्लेबाजों की.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ICC T20 World Cup 2022: “Feels Really Rewarding” – Tim David On His  Australia Call-up

टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड इस मामले में पहले स्थान पर हैं. उन्होने भारत के खिलाफ मोहली टी20 मैच के दौरान अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. डेविड ने विभिन्न टी20 लीग के दौरान 58 मैच खेले हैं जिसमें उन्होने 80 छक्के लगाए हैं. डेविड आईपीएल में मुम्बई इंडियंस के लिए खेलते हैं.

रोमन पावेल (वेस्टइंडीज)
रोमन पावेल इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होने साल 2022 में 44 टी20 मैच में 74 छक्के लगाए हैं. पावेल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के लिए खेलते हैं.

Liam Livingstone | Booking Agent | Talent Roster | MN2S

लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)
गत वर्ष सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन इस साल तीसरे नम्बर पर हैं. उन्होने 40 मुकाबलों में 66 सिक्स जड़े हैं.

Moeen Ali leads by example with blistering finish as England post 193 for  six | The Independent

मोईन अली (इंग्लैंड)
सदाबहार ऑलरांउडर मोईन अली को पाकिस्तान सीरीज़ के लिए इंग्लिश टीम का कैप्टन नियुक्त किया गया है. मोईन अली ने इस साल 45 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होने 64 छक्के लगाए हैं.

राइलो रूसो (साउथ अफ्रीका)
रूसो ने इस साल 36 टी20 मुकाबलों में 11 अर्धशतक जमाए हैं. वह सर्वाधिक स्ट्राइकरेट से एक हज़ार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होने इस साल अब तक 63 सिक्सर लगाए हैं.

जोश बटलर (इंग्लैंड)
इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने इस साल आईपीएल में काफी प्रभावित किया था. बटलर 29 टी20 मुकाबलों में 62 छक्के लगा चुके हैं.

पॉल स्ट्रलिंग (आयरलैंड)
आयरिश बल्लेबाज पॉल स्ट्रलिंग इस साल 62 छक्के लगा चुके हैं. उन्होने 49 मैच में इस दौरान 1064 रन बनाए हैं.