नयी दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की बेटी को मिली दुष्कर्म की धमकी के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।
विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को जिस तरह ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई वो बेहद शर्मनाक है। इसी टीम ने हमें हज़ारों बार गौरवांवित महसूस कराया है, हार पे ये घटियापन क्यों?
मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, 9 महीने की बच्ची को रेप की धमकी देने वाले सभी गिरफ्तार हों! pic.twitter.com/WhLrK4MTME
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 2, 2021
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर इस शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘यह समय टीम के साथ खड़े होने का है, ना की उनके खिलाफ। भले ही भारत पाकिस्तान से हार गया हो पर खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों के साथ ऐसा व्यवहार बेहद शर्मनाक और दुखदाई है। मुझे यह जानकर बहुत अफ़सोस हो रहा है कि विराट कोहली की नौ महीने की बच्ची को ऑनलाइन रेप की धमकी मिली है। मैंने नोटिस जारी कर इस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने एवं आरोपियों को ढूंढकर गिरफ्तारी की मांग की है। ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना समाज के हित के लिए बेहद जरूरी है।’
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान @imVkohli और @AnushkaSharma की बेटी को ट्विटर पर बलात्कार की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने भेजा पुलिस को नोटिस।DCW अध्यक्ष @SwatiJaiHind ने बताया घटना को शर्मनाक, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग pic.twitter.com/qUEWeLeyLx
— Delhi Commission for Women – DCW (@DCWDelhi) November 2, 2021
आयोग ने इस संदर्भ में लगातार आ रही मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया और विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने वालों को जल्द से जल्द पकड़ने और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को कहा। यह मामला तब से शुरू हुआ जब से भारत पाकिस्तान के खिलाफ हालिया क्रिकेट मैच हार गया और विराट कोहली ने अपने साथी और भारतीय बॉलर मोहमद शमी का समर्थन किया, जिनपर उनके धर्म को लेकर हमला किया जा रहा था और लगातार ट्रोल किया जा रहा था।
आयोग ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर क्राइम सेल को उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है जिन लोगों ने बच्ची को धमकी देने की हिम्मत की। महिला आयोग ने पुलिस से सख्त मांग की है कि जिम्मेदार लोगों का तुरंत पता लगाए और सबको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।