VIDEO:कोहली-सूर्या के छक्कों से दहला दुबई, 30 गेंद पर 78 रन कूट रचा इतिहास, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

एशिया कप में भारत का दूसरा मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के साथ हो रहा है. मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाये. कोहली 59 रन बनाकर जबकि सूर्या 68 रन बनाकर नाबाद रहे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को राहुल और रोहित ने सधी हुई शुरुआत दिलाई. आपको बता दें मुकाबले में हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. टीम इंडिया को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोहली ने राहुल के साथ मोर्चा संभाला.

Image

रोहित को आयुष शुक्ला ने एजाज खान के हाथों कैच कराकर पवेलिय की राह दिखाई. टीम इंडिया ने पहला विकेट 39 रन के कुल योग पर खोया. कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 21 रन बनाये. दूसरे विकेट के रूप में राहुल 39 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए.

Image

 

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने टी 20 में 3500 रन के आंकड़े को पार किया. रोहित शर्मा इसके साथ ही टी 20 क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. वहीं रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज 12000 रन भी पुरे किये. बता दें 10 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 70 रन बना लिए हैं. रोहित ने सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में सहवाग और गावस्कर को पीछे छोड़ा.

Image

सूर्य कुमार यादव ने 26 गेंद पर 6 चौके और इतने ही छक्के जड़े. वहीं कोहली ने 44 गेंद पर 3 छक्के जड़कर अपनी पारी खेली. विराट कोहली ने 40 गेंदों पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 31वां अर्धशतक जड़ा. कोहली इसके साथ ही एशिया कप में अर्द्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. दोनों ने मिलकर आखिरी 5 ओवर में 78 रन कूट डाले.

हॉन्ग कॉन्ग: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।