टीम इंडिया ने एशिया कप में अपने दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाए. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 6 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 26 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी खेली.
सूर्या ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के उड़ाए. आतिशी पारी के दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 261.54 का रहा. सूर्या ने प्रचंड रूप धारण करते हुए पारी के 20वें ओवर में सूर्यकुमार ने चार छक्के जड़ दिए. टीम इंडिया ने आखिरी पांच ओवर में 78 रन कूट दिए.
युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक ठोका. पूर्व कप्तान किंग कोहली ने 44 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 31वां अर्धशतक रहा.
कोहली-सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन और 39 गेंदों में 36 रन बनाये. हांगकांग की तरफ से आयुष शुक्ला और मोहम्मद गजानफर ने एक-एक विकेट अर्जित किये.
https://twitter.com/Yadavprince18/status/1565006274659381248
सूर्यकुमार यादव अन्तराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में इस वर्ष 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2022 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने. इस मामले में कोहली को पीछे छोड़ा.
एशिया कप में लगातार 4 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने.
सूर्य कुमार यादव ने एशिया कप में इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी पुरी की. सबसे तेज अर्धशतक के मामले में उन्होने रोहित (23 गेंद) और गेल (23 गेंद) को पीछे छोड़ दिया.