मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. एक कार 40 फीट गहरे कुएं में गिर गई, जिससे कार में सवार बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के दो नेताओं की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया।
म.प्र. के रामगढ़ में गाय को बचाने के चक्कर में एक कार कुएं में जा गिरी। इस दुर्घटना में बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के दो नेताओं की मौत हो गई। आवारा पशुओं की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सरकार को आस्था के किनारे रख सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं का समाधान खोजना होगा।
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) November 29, 2021
घटना राजगढ़ से खुजनेर रोड पर बरखेड़ा गांव की है। पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात कार कुएं में गिर गई थी। कार में सवार दो युवक भी कार के साथ गहरे पानी में समा गए थे, जबकि तीसरा युवक कार के कुएं में गिरने से पहले ही कार के बाहर आ गया था, जिसे बाद में इंदौर रेफर किया गया।
करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह करीब पांच बजे क्रेन की मदद से कार को कुएं में से निकाला गया। दो युवकों के शव कार में ही फंसे हुए थे, जिनकी पहचान बजरंग दल के विभाग सहसंयोजक लेखराज सिसोदिया और हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री लखन नेजर के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दुखद…😢 pic.twitter.com/YJGDCuFhDq
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) November 29, 2021
राजगढ़ थाने के एएसआई सोमनाथ भारती के मुताबिक सड़क पर दो गाय मृत पड़ी हुई हैं। शुरुआती जांच से पता चला है कि गायों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और कुएं में जा गिरी।