भरतपुरः भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है यदि तय समय पर किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए तो आंदोलन फिर शुरू हो सकता है।
Rakesh Tikait : राकेश टिकैत को पसंद है संसद, लेकिन सड़क वाली@RakeshTikaitBKU @menka_chaudhary @Asthakaushik05 #rakeshtikait pic.twitter.com/WN588UdyEM
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) December 26, 2021
तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब किसान अपने अपने घर को लौट गए हैं लेकिन इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि आंदोलने को लेकर बड़ी बात कही है. https://t.co/E4wiydkvB1
— News18 Hindi (@HindiNews18) December 26, 2021
राकेश टिकैत ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ तीन कृषि कानून ही रद्द कर उन्हें वापिस लिया है लेकिन किसान संगठनों की अन्य मांगें अभी नहीं मानी गई हैं। एमएसपी पर कानून नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि इसे बनाने के लिए कमेटी गठित करने की कवायद चल रही है लेकिन सरकार की चाल बहुत धीमी है। यदि ऐसा ही रहा तो किसान आंदोलन किसी भी समय फिर शुरू कर दिया जाएगा।
हम एक कदम पीछे हटे हैं, फिर आगे बढ़ेंगे नागपुर में कृषि मंत्री का यह बयान देशभर के किसानों के साथ छल वाला और देश के प्रधानमंत्री को भी नीचा दिखाने वाला है। भाकियू ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान की घोर निंदा करती है। स्मरण रहे किसानों के लिए दिल्ली दूर नहीं।#FarmLaws @ANI @PTI_News pic.twitter.com/GOEGB5IT48
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) December 26, 2021
उन्होंने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी तंज कसते कहा है कि ओवैसी भाजपा से भी ज्यादा खतरनाक हैं। लोगों को उनसे सावधान रहना चाहिए। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर टिकैत ने दावा किया कि यूपी का किसान उसे ही वोट देगा जो उसे फायदा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं किया है। आचार संहिता लगने के बाद समर्थन को लेकर फैसला किया जाएगा।