नफरत और इस्लाफोबिया फैलाने वालों के ख़िलाफ यूएई की राजकुमारी के तेवर सख्त होते जा रहे हैं। वे लगातार सोशल मीडिया पर इस्लामोफोबिया से ग्रस्त लोगों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने अब वे एक नई शुरूआत करने जा रही हैं। एक ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि वे एक ऐसा ग्रुप बनाने जा रही हैं, जो नफरत और फेक न्यूज़ फैलाने को चिन्हित कर उसकी जानकारी राजकुमारी को देगा।
Thanks to the haters, we are now going to create a group that will notify us of haters in the UAE where HATE is not tolerated. Especially by people that incite violence and spread fake news. For those interested in joining this battle against EVIL, this is a voluntary service.
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) November 28, 2021
यूएई की प्रिंसेज शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने ट्वीट कर कहा कि “नफरत करने वालों का शुक्रिया। हम एक ग्रुप बना रहे हैं जो संयुक्त अरब अमीरात में नफरत की घटनाओं पर हमें जानकारी देगा। इसे (नफरत) को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासतौर पर जो लोग हिंसा को बढ़ावा देते हैं और झूठी खबर को प्रसारित करते हैं। जो कोई भी बुराई के खिलाफ इस जंग में हमारे साथ शामिल होना चाहे (हो सकता है)। यह स्वयंसेवी आधार पर एक सेवा होगी।”
All peace haters & publicly announced haters of Islam/UAE in the UAE living or working are my priority. I have no authority out of the UAE. Simple plan and strategy; where you see a hater with a recorded hate speech that incites trouble in our peaceful town notify me with proof.
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) November 28, 2021
उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता में वह लोग आ गए हैं जो शांति के लिए खतरा हैं और खुलेआम इस्लाम और अरब अमीरात को बुरा कहते हैं जबकि वह यहीं रहते हैं। अरब अमीरात के बाहर मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। सरल योजना और रणनीति यह है कि हमारे शांतिप्रिय नगरों में किसी भी नफरती को आप देखें और उसके हेट स्पीच का रिकॉर्ड सबूत हो तो मुझे बताएं।
In the UAE hate speech is banned. Which is quite shocking when immigrants bite the hand that feeds them. Everyone is dispensable and if you are an ungrateful wrench- good riddance.
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) November 28, 2021
शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने कहा कि संयुक्त संयुक्त अरब अमीरात में हेट स्पीच पर प्रतिबंध है। यह कितनी शोक की बात है कि जो लोग यहां काम करने आते हैं तो वह उसी हाथ को कुचलना चाहते हैं जो इन्हें खाना खिलाता है। यह महत्वपूर्ण नहीं की कौन बोल रहा है, अगर आप अहसानफरामोश हैं तो बेहतर है यहां से छुटकारा ले लें।
Those interested helping us FIGHT THE ENEMY WITHIN please only send me photos/videoed proof of any hate speech that can harm the peace in the UAE. Based on those grounds we can take legal action only. Pro Bono lawyer wanted for advise too- must be familiar with the local UAE law.
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) November 28, 2021
यूएई की राजकुमारी शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने कहा कि जो कोई भी घर में छुपे हुए दुश्मन से लड़ने में रुचि रखता है वह सिर्फ फोटो और वीडियो के रूप में हेट स्पीच के सुबूत भेजें जो संयुक्त अरब अमीरात की शांति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस आधार पर हम दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। निस्वार्थ भाव से काम करने वाले वकीलों की सलाह की भी आवश्यकता है जो अरब अमीरात के कानून के जानकार हों।