नयी दिल्लीः यूएई की प्रिंसेज शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी के इस्लाफोबिया के ख़िलाफ अपनाए गए तेवर नरम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस राजकुमारी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर भारतीय में इस्लामोफोबिया होने का आरोप लगाया है। राजकुमार ने ट्वीट किया कि मुझे मेरे माता पिता और दादी ने पाला है जिसमें भारत के हिंदू और फिलिपिंस के ईसाई उनकी मदद करते थे लेकिन मुझे धक्का लगता है जब मैं भारत में इस्लामोफोबिया की स्थिति को देखती हूं। मुझे तकलीफ देने के लिए इतना काफी है इसी इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने वाले लोग अमीरात में रहते हैं।
I was raised by my parents and grandma, Indian Hindus and Filipino Christians. But I am shocked by the Islamaphobia in India and sickened by those that live in the Emirates that propagate it?!
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) November 24, 2021
एक और ट्वीट में शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने कहा कि मैं दावा नहीं करती कि मैं भारत या किसी भी देश की सियासत को समझती हूं। मैं एक राजनेता नहीं लेकिन मुझ में इतनी सामान्य समझ तो है 10 लाख लोग (भारतीय) भारत की बजाए अमीरात में रहना क्यों पसंद करते हैं। यह अमीरात का अपमान है कि एक नफरती को यहां बुलाने के बावजूद यह लोग (अमीरात में रह रहे भारतीय) आराम से हैं।
I don’t claim to understand Indian politics or of other countries. I’m not a politician. But I have enough common sense to be shocked when I see over a million people that choose to live in the Emirates over India, that disrespect it so much they are comfortable inviting a bigot.
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) November 24, 2021
शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने एक बार फिर विवादास्पद एंकर सुधीर चौधरी पर निशाना साधा है। उन्होंने सुधीर चौधरी का वह वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वे रंगदारी मांगते हुए साफ नज़र आ रहे थे। शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि यह वीडियो देखिए कि किस तरह एक अपराधी रिश्वत की मांग कर रहा है और बाद में तिहाड़ जेल चला गया और उसके बाद उसे ‘अकाउंटेंटो’ ने यहां बुला लिया ताकि वह (सुधीर चौधरी) अच्छाई पर बात करे।
Watch this video on how a criminal asking for a bribe then goes to Tihar prison then gets invited by ‘accountants’ on how to be good
😂😂😂@icaiauh https://t.co/kAUG6DAI4U— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) November 24, 2021
जानकारी के लिये बता दें कि हाल ही में दुबई स्थित एक भारतीय संस्थान ने सुधीर चौधरी को एक कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया था। इसके बाद दुबई की राजकुमारी शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने अपना विरोध दर्ज कराया, उन्होंने सुधीर चौधरी को नफरत फैलाने वाला इस्लामोफोबिक आतंकी बताया। जिसके बाद आयजकों ने सुधीर चौधरी को वक्ताओं को लिस्ट से हटा दिया।