शाहरुख ख़ान की आतिशी पारी की बदौलत तमिलनाडु ने तीसरी बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, रचा गया इतिहास

नयी दिल्ली: विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान की 15 गेंदों पर 33 रन की आतिशी पारी की बदौलत तमिलनाडु ने यहां सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में कर्नाटक को चार विकेट से हरा कर तीसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब जीत लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गत विजेता तमिलनाडु ने इस बड़े मुकाबले में टॉस जीत कर कर्नाटक को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कर्नाटक ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खो कर 151 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में तमिलनाडु ने मध्य क्रम के बल्लेबाज शाहरुख खान की 15 गेंदों पर 33 रन की नाबाद विस्फोटक पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट खोते हुए 153 रन बना कर मैच और खिताब जीत लिया। तमिलनाडु ने इस जीत के साथ अपना खिताब का बचाव भी किया।

तमिलनाडु को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे। दबाव में खेलते हुए शाहरुख ने साई किशोर के साथ मिल कर इस ओवर में 17 रन बना डाले और टीम को लगातार दूसरी बार खिताब जिता दिया। शाहरुख ने 15 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में तीन छक्के और एक चौका जड़ा।

मैच में 18वें ओवर तक कर्नाटक का पलड़ा भारी रहा। कर्नाटक के गेंदबाजों ने तमिलनाडु के बल्लेबाजों को नियंत्रण में रखा और थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में विकेट चटकाए। पावरप्ले में हालांकि तमिलनाडु ने हरि निशांत के रूप में केवल एक ही विकेट खोया। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर 29 के स्कोर पर यह विकेट गिरा। निशांत रन आउट हुए और 12 गेंदों पर 23 रन बना कर पवेलियन लौटे।

इसके बाद 55 के स्कोर पर साई सुदर्शन के रूप में तमिलनाडु ने दूसरा विकेट खोया, हालांकि फिर विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन और कप्तान विजय शंकर के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई, लेकिन लेग ब्रेक गेंदबाज केसी करियप्पा ने 16वें ओवर में न केवल इस साझेदारी को तोड़ा, बल्कि लगातार दो विकेट चटकाकर हैट्रिक का मौका बनाया। जगदीशन और विजय दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद तमिलनाडु मैच से बहुत दूर जाता दिखाई दे रहा था।

इस बीच शाहरुख क्रीज पर आए और देखते ही देखते मैच का रुख ही पलट गया। शाहरुख ने अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए कछुए जैसी धीमी चल रही पारी को तूफान मेल बना दिया। दबाव में खेलते हुए शाहरुख ने चौकों-छक्कों की बौछार की और दो ओवर में 30 रन जैसी मुश्किल स्थिति से टीम को न केवल उभारा, बल्कि मैच और खिताब जिताया। मैच विजयी पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार मिला।

शाहरुख के अलावा जगदीशन ने 46 गेंदों पर 41 और विजय ने 22 गेंदों पर 18 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से केसी करियप्पा ने चार ओवर में 23 रन देकर दो, जबकि प्रतीक जैन, विद्याधर पाटिल और करुण नायर ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले बल्लेबाजी में अभिनव मनोहर ने सर्वाधिक 46 और प्रवीण दुबे ने 33 रन बनाए। वहीं जगदीश सुचित ने अंत में सात गेंदों पर 18 रन बनाए।

तमिलनाडु की ओर से गेंदबाजी में लेफ्ट आर्म स्पिनर साई किशाेर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा संदीप वारियर, संजय यादव और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।