मलेशिया में कई वर्षों से फंसे आधा दर्जन भारतीय युवको की वतन वापसी कराने की मुहिम सफल हो गई है। सभी भारतीयों की सकुशल वतन वापसी भी हो चुकी है और वापस लौटे युवकों ने बजरंगी भाई जान का आभार व धन्यवाद प्रकट किया है।
वर्षों से मलेशिया में फंसे कुशीनगर के सुरेश मद्धेशिया व प्रभात कुमार गुप्ता, मऊ के अंजीत, बिजनौर के मोहम्मद दानिश, आज़मगढ़ के अजय कुमार व इनायातपुर वेस्ट बंगाल के शेख इस्माइल की सकुशल वतन वापसी हो गई है।
उक्त सभी लोग एक एजेंट के द्वारा मलेशिया गए थे और वहाँ जाकर फंस गए। ऐसे में उन्हें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा इस वजह वो भारत नहीं आ पा रहे थे। आधा दर्जन इन युवकों ने टांडा अम्बेडकरनगर निवसी शैलेन्द द्वारा सितंबर 2021में सैयद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाई जान से सम्पर्क किया और उन लोगों के मलेशिया में फंसने की दास्तान बताई।
आबिद उर्फ बजरंगी भाई जान ने तत्काल इंडियन मलेशिया हाई कमीशन और भारत विदेश मंत्रालय से सम्पर्क किया और इनकी डिटेल मेल कर उन लोगों की वतन वापसी की मुहिम में जुट गए।
अथक प्रयास के बाद आखिरकार इंडियन मलेसिया हाई कमीशन ने इन सभी लोगों के वापसी का टिकट करवा कर भारत भेज दिया। श्री आबिद ने इन सभी लड़कों की मदद करने एवं इनके भारत सकुशल भेजने के लिए विदेश मांत्रालय और इंडियन मलेशिया हाई कमीशन का धन्यवाद अदा किया और सैयद आबिद हुसैन ने लोगो से एक बार फिर अपील किया कि फर्जी एजेंटों से सावधान रहें और इनके जाल साजी में न आयें।
उन्होंने कहा कि विदेश जरूर जायें पर बहुत सतर्क और सुरक्षित हो कर जायें। एजेंट और एजेंसी व दस्तावेज की पूरी जांच पड़ताल कर के ही जायें और जाते ही सम्बंधित एम्बेसी एवं हाई कमीशन से जरूर संपर्क करें। ताकि उनके साथ कोई भी दिक्कत आये तो एम्बेसी आपकी सीधे मदद कर सके।