शाहीन बाग़ ने लगा दिया BJP को करंट, ओखला से अमानतुल्लाह ख़ान बड़ी जीत की तरफ

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है। आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा सीट उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। बता दें कि इस सीट पर भाजपा ने ब्रहम सिंह को प्रत्याशी बनाया था, वहीं कांग्रेस ने पूर्व राज्यसभा सांसद परवेज़ हाशमी को मैदान में उतारा था, लेकिन आम आदमी पार्टी की लहर में ये दोनों दिग्गज हार की तरफ बढ़ रहे हैं, वहीं अमानतुल्लाह खान दूसरी बार जीत दर्ज करने की तरफ बढ़ रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अमानतुल्लाह खान भाजपा उम्मीदवार को 91 हजार 949 वोटों से हरा दिया है। बता दें कि इसी विधानसभा सीट में आने वाला शाहीन बाग़ दिल्ली चुनाव में भाजपा की तरफ से चुनावी मुद्दा बना रहा।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग का जिक्र करते हुए करंट शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि बटन (EVM) इतनी ताकत से दबाना कि इसके करंट से आठ फरवरी को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी वो जगह छोड़ने पर मजबूर हो जाएं।

गौरतलब है कि विवादित नागरिकता क़ानून के खिलाफ ओखला के शाहीन बाग़ में 13 दिसंबर से धरना चल रहा है। यह धरना दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क पर चल रहा है। इस आंदोलन को भाजपा ने चुनावी मुद्दा बनाया, भाजपा के कई दिग्गज नेता चुनावी रैलियों में शाहीन बाग़ के नाम पर वोट मांगते नज़र आए। शांतिपूर्ण तरीक़े से चल रहे इस आंदोलन में कई बार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घुसकर अफरा तफरा मचाने की कोशिश की, लेकिन आंदोलनकारियों की समझ बूझ ने हर साजिश को नाकाम बना दिया।