जब सामने आया टाइगर श्रॉफ की मां आयशा और साहिल खान का अफेयर

बॉलीवुड में हर एक फिल्म के साथ नई लव स्टोरी लोगो के सामने आती है. वैसे तो बॉलीवुड में ज्यादातर लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. लेकिन एक अगर बात करें सबसे अधिक दिलचस्प और कॉन्ट्रोवर्सी वाली लव स्टोरी की तो वो है आयशा श्रॉफ और साहिल खान की. आयशा श्रॉफ अभिनेता टाइगर श्रॉफ की माँ है. एक समय ऐसा था जब आयशा श्रॉफ अपने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के कारण काफी चर्चा में रहती थी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एक्टर साहिल खान का बॉलीवुड में सफर कुछ अच्छा नहीं रहा है लेकिन फिर भी वह निजी जिंदगी को लेकर खूब खबरों में आए हैं. साहिल खान ने एक प्रोडक्शन खोला था जिसमें उनकी मदद आयशा श्रॉफ ने की थी और यह प्रोडक्शन हाउस खुलने के बाद ही इन दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाने लगा था कई रिपोर्ट्स में खबर आई कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं देखते ही देखते यह दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा समय बताने लगे हालांकि, प्रोडक्शन हाउस जल्द ही फ्लॉप हो गया.

जब यह प्रोडक्शन हाउस फ्लोप हुआ तो इन दोनों में विवाद की शुरुआत हुई आयशा श्रॉफ ने साहिल खान पर उनके पैसे का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए तो वही साहिल खान ने आयशा श्रॉफ के प्राइवेट फोटो लीक कर दिए जिसके बाद आयशा श्रॉफ ने बताया कि यह फोटो उनके नहीं है. साहिल ने सच्चाई सामने रखने के लिए सारी वीडियोस और फोटोस सामने रख दी थी उन्होंने कहा था कि यह सारा पैसा ट्रैवलिंग के दौरान खर्च हुआ है।

इतना ही नहीं इसके बाद आयशा श्रॉफ ने साहिल के ऊपर डबल किस भी ठोक दिया था इसके बाद इस मामले में जैकी श्रॉफ की एंट्री हुई और उन्होंने दोनों को समझा-बुझाकर इस मामले को शांत किया था बताया जाता है कि जैकी श्रॉफ ने साहिल खान को काफी पै,से भी दिए थे ताकि वह आरोप ना लगाएं.