गुरुग्राम में शुक्रवार को एक दक्षिणपंथी समूह ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये विवादित संत कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के विरोध में नारे लगाए। हिंदुत्तववादी संगठनों के लोगों ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे के अमर रहे के नारे लगाते हुए काली चरण की रिहाई की मांग की।
Right-wing groups in Gurgaon are protesting the arrest of religious leader Kalicharan by Raipur police; demanding his immediate release. The same group has been spearheading protests against namaz in open spaces in Gurgaon. People raising chants of “Nathuram Godse amar rahe” pic.twitter.com/LLsvQuTE1I
— Pavneet Singh Chadha 🚜 🌾 (@pub_neat) December 31, 2021
दक्षिणपंथियों का समूह विवादित एंव भड़काऊ नारेबाज़ी करते हुए ज्ञापन लेकर डीसी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान इस समूह में शामिल लोगों ने एलान किया कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी को उनके भाषणों की वजह से गिरफ्तार करता है तो उसे 22 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
लगाए भड़काऊ नारे
इस दक्षिणपंथी समूह द्वारा एक बार फिर भड़काऊ एंव विवादित नारे लगाए गए हैं। समूह में शामिल लोगों को “मुल्ला का, ना काज़ी, देश है वीर शिवाजी का” जैसे विवादित एंव भड़काऊ नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इसी समूह में मौजूद लोगों ने “देश के गद्दारों को, गोली मारो…” जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए हैं।
“Desh ke Gaddaron ko, goli maaro saalon ko” slogans raised. pic.twitter.com/hsLFuBXUsL
— Pavneet Singh Chadha 🚜 🌾 (@pub_neat) December 31, 2021
जानकारी के लिये बता दें कि रायपुर में आयोजित एक कथित धर्म संसद में कालीचरण महाराज नामी एक स्वंयभू बाबा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ख़िलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की थी, इसी कथित धर्म संसद के मंच से मुसलमानो के खिलाफ भी बयानबाजी की गई थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में काली चरण को मध्यप्रदेश के खुजराहो से गिरफ्तार किया है। जिसकी रिहाई के लिये दक्षिणपंथी संगठनों के लोग नारेबाजी कर रहे हैं।