Latest Posts

रवीश का लेख: गोदी मीडिया का सबसे बड़ा फेक न्यूज़ कि ऐंकर काम करता है

अगर डिबेट करने वाला कोई ऐंकर कहे कि वह बहुत काम करता है तब तो गोदी और हाफ़ गोदी चैनलों के रिपोर्टरों को गर्म रेत में नंगे बदन लेट जाना पड़ेगा। वे अपनी पीठ के छाले दिखा कर भी दुनिया को यक़ीन नहीं दिला सकते कि काम तो वे करते हैं, ऐंकर केवल कपड़े बदलता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सच बात ये है कि डिबेट करने वाला ऐंकर न्यूज़ चैनल के किसी भी कर्मचारी से सबसे कम काम करता है। उसका काम इतना कम होता है कि चाहे तो वह एक ही कपड़े में एक साल ऐंकरिंग कर सकता है, कपड़े से पसीने की बदबू भी नहीं आएगी। हर चैनल में डिबेट शो है और हर शहर में चार फ़ालतू लोग हैं जो डिबेट में पहुँच जाते हैं।

ऐंकर डिबेट से ठीक पाँच मिनट पहले काम करता है, जब वह मेक अप के लिए जाता है या जाती है। और स्टुडियो तक जाने में दस बीस कदम चलता है। इसके अलावा वह कोई काम नहीं करता है। डिबेट शो से चैनल को न्यूज़ जमा करने में पाँच रुपया खर्च नहीं होता। केवल बिजली बिल का ख़र्चा आता है और बिना लागत का कंटेंट बन जाता है। आप किसी भी चैनल के गेस्ट कोआर्डिनेटर से पूछ लें। मेरी बात सही निकलेगा।

एक जून के प्राइम टाइम का अंश। आप भारत के लिए कुछ करना चाहते हैं तो मैं सबसे आसान काम बताता हूँ। इस काम में आपके कपड़े भी गंदे नहीं होंगे। गोदी मीडिया और हाफ़ गोदी मीडिया देखना बंद कर दीजिए। टीवी पर न यू ट्यूब पर, कहीं मत देखिए। कभी मत देखिए।

अपवाद है नहीं तो अपवाद का नाम नहीं लिया।

शायद यह अख़बार की पीड़ा भी है। मामूली ख़बर करने का स्पेस ख़त्म हो गया है। अख़बार पाठकों को बता रहा है कि सबका यही हाल है। भास्कर ने तो कई बड़ी ख़बरें की हैं लेकिन तब भी अख़बार मीडिया में घट रहे स्पेस की पीड़ा को महसूस तो करता ही होगा। सभी जनता से उम्मीद कर रहे हैं लेकिन जनता का भी विकास क्रम यही है। उसे चारा चाहिए और नेता चारा डाल कर ग़ायब हो जाते हैं।

यह तस्वीर राजनीति और अख़बार की पीड़ा बयान करती है। इसी के साथ अख़बार के भीतर के पत्रकार की भी पीड़ा झलक जाती है।उम्मीद है इस अख़बार में संपादक और पत्रकार का विकास क्रम ऐसा नहीं होगा। आप हँसेंगे कि इस अख़बार पर कह दिया लेकिन सच्चाई है कि सभी अख़बार और चैनल के बारे में कहा है।अपवाद नहीं है इसलिए अपवाद का नाम नहीं लिया।

हम लोगों ने अपना सब कुछ दांव पर लगा कर उसी माध्यम के खिलाफ बोला, जिससे हमें रोज़गार पाना है। इस कारण बहुत से पत्रकार नौकरी सिस्टम से बाहर कर दिए गए। उनके कॉलम तक बंद हो गए। उम्मीद थी कि जनता साथ देगी, कुछ ने दिया भी लेकिन पर्याप्त साथ नहीं मिला। पत्रकारिता के ख़िलाफ बोलने वाले पत्रकारों के लिए सारे रास्ते बंद हो गए। अख़बार और राजनीति का कारोबार वैसे ही चलता रहा। पत्रकारों की बनाई साख पर दलालों ने क़ब्ज़ा कर लिया और जनता दलालों को पत्रकार बना बैठी। इस पोस्ट को हर संस्थान का पत्रकार पढ़ेगा तो यही कहेगा कि बात सही है। यह बात मैंने सभी संस्थानों के लिए कही है। अपवाद है नहीं तो अपवाद का नाम नहीं लिया।