ललितपुर: किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश के ललितपुर में खाद संकट के चलते जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात करने सोमवार को पहुंचे।
किसान नेता ने पाली तहसील के नयागांव में किसान भोगीराम पाल के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और उनकी परेशानियों को सुना। परिजनों से मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि खाद के लिए आज किसान परेशान हैं व लाइन में लग रहे किसानों की मौत हो रही है। बुंदेलखंड में किसानों को उनकी फसलों का वाजिब भाव तो मिल ही नहीं रहा है व अब खाद भी नहीं मिल रही है, जिससे रोजगार नहीं मिल पाने पर लोग पलायन कर रहे हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि यहां सबसे ज्यादा दलहन पैदा होती है, इसलिये सरकार को दलहन बोर्ड का गठन करना चाहिए व अन्ना जानवरों की समस्या को समाप्त करने को ठोस कदम उठाने चाहिये। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि जब तक तीन काले कृषि कानून वापस नहीं होता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उनका आंदोलन संघर्ष से समाधान तक जायेगा।
आज ललितपुर के गाँव नायगांव में खाद की लाइन में जान गवाने वाले भोगी लाल के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए कहा कि किसान के लिए संघर्ष जारी रहेगा।#FertilizerHoarding_ModiGovt #FertilizerCrisis @ANI @PTI_News @AFP @fpjindia @bstvlive @news24tvchannel pic.twitter.com/bG77ZTOItc
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 1, 2021
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत दो दिन का समय जनपद में बितायेंगे और इस दौरान खाद किल्लत के कारण जिन किसानों की मौत हुई है वह उन सभी किसानों के गांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। वह कल कस्बा पाली में मृतक किसान बल्लू पाल के घर पहुंचेंगे और ग्राम बनयाना में मृतक किसान महेश बुनकर, ग्राम मसौरा खुर्द में रघुवीर पटेल व ग्राम मैलवारा खुर्द में मृतक किसान सोनी अहिरवार के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को जानेंगे।