नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के मौके पर केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “लक्षद्वीप के लोग महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी हैं. यहां के मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल उठाने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता है।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि लक्षद्वीप को चरमपंथ की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन लोगों ने ऐसे तत्वों और उनकी विचारधारा का कभी स्वागत नहीं किया. यहां के लोग हमेशा महात्मा गांधी की दिखाई राह पर चले।
Deeply anguished by the tragic death of four Navy personnel who were part of the Indian Navy mountaineering expedition to Mt. Trishul. The nation has not only lost precious young lives but also courageous soldiers in this tragedy.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 2, 2021
प्रतिमा के अनावरण के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “कावारत्ती में महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर प्रतिमा का अनावरण किया गया। पूज्य बापू को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।”
A statue of Mahatma Gandhi has been unveiled in Kavaratti on the occasion of his Jayanti. My humble tributes to Pujya Bapu. pic.twitter.com/GfF6BaT0so
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 2, 2021
स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान को याद करने के लिए लक्षद्वीप में ये पहली प्रतिमा स्थापित की गई है। रक्षा मंत्री दो दिनों की सरकारी यात्रा पर लक्षद्वीप में थे।
वरुण गांधी की नाराज़गी
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गैर जिम्मेदाराना तरीके से देश को शर्मसार कर रहे हैं।
उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, “भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है. ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं।”
India has always been a spiritual superpower,but it is the Mahatma who articulated our nation’s spiritual underpinnings through his being & gave us a moral authority that remains our greatest strength even today.Those tweeting ‘Godse zindabad’ are irresponsibly shaming the nation
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 2, 2021
समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर “नाथूराम गोडसे जिंदाबाद” ट्विटर के शीर्ष ट्रेंड्स में से एक था। इस हैश टैग पर तीन लाख के क़रीब ट्वीट हुए हैं।