राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो टूक कहा ‘लव में जिहाद का कोई स्थान नहीं है।’

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लव जिहाद के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार अगले सत्र में कानून ला रही है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा चल रही हैं, अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा की मंशा पर सवाल खड़े किये हैं। अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि लव में जिहाद का कोई स्थान नहीं है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि लव जिहाद भाजपा द्वारा राष्ट्र को विभाजित करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए निर्मित एक शब्द है। विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है, इस पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून लाना पूरी तरह से असंवैधानिक है और यह कानून की किसी भी अदालत में खड़ा नहीं होगा। लव में जिहाद का कोई स्थान नहीं है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि वे राष्ट्र में एक ऐसा वातावरण बना रहे हैं, जहां सहमति व्यक्त करने वाले राज्य की शक्ति की दया पर होंगे। विवाह एक व्यक्तिगत निर्णय है और वे उस पर अंकुश लगा रहे हैं, जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता को छीनने जैसा है। यह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, सामाजिक संघर्ष को बाधित करने और राज्य जैसे संवैधानिक प्रावधानों की अवहेलना करने के लिए एक समझौता है, जो किसी भी आधार पर नागरिकों के साथ भेदभाव नहीं करता है।

क्या कहा था नरोत्तम मिश्रा ने

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में कहा था कि राज्य सरकार जल्द ही लव जिहाद की समस्या का मुकाबला करने के लिए एक कानून लाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के लिए विवाह पर रोक लगाने वाला विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में लाने की तैयारी कर रही है। इसे गैर जमानती अपराध घोषित कर मुख्य आरोपी और इसमें सहभागियों को 5 साल की कठोर सजा का प्रावधान किया जा रहा है।