यूपी में नहीं घुसने दिए जा रहे प्रवासी मजदूर, प्रियंका की योगी को नसीहत ‘ये राजनीति का समय नहीं है’

नई दिल्लीः लॉकडाउन की वजह से मजदूरों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। अब उत्तर प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों को राज्य में नहीं घुसने दे रही है। ऐसे में कई जगह मजदूरों पर लाठीचार्ज भी हुआ है। बता दें कि बीते रोज़ योगी सरकार ने आदेश जारी कर दिया था कि प्रवासी मजदूरों को यूपी बॉर्डर पर घुसने नही देंगे,पैदल सड़क पर नही चलने देंगे,  ट्रक दो पहिया से भी नही जाने देंगे, रेल ट्रैक पर भी नही चलने देंगे. अब बड़ी संख्या में यूपी बॉर्डर पर खड़े हैं ताकि यूपी में घुस सकें.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बॉर्डर पर खड़े इन मजदूरों के लिये कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आवाज़ उठाई है। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का समय नही है। प्रियंका ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपसे निवेदन कर रही हूँ, ये राजनीति का वक्त नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई बहन बिना खाये पिये, पैदल दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं। हमें इनकी मदद करने दीजिए। हमारी बसों को परमीशन दीजिए।

उन्होंने कहा कि हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों की संख्या में राष्ट्र निर्माता श्रमिक और प्रवासी भाई-बहन धूप में पैदल चल रहे हैं। परमीशन दीजिए योगी आदित्यनाथ  जी, हमें अपने भाइयों और बहनों की मदद करने दीजिए. प्रियंका ने एक कई वीडियो भी ट्वीट किये हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी के हर बॉर्डर पर बहुत मजदूर मौजूद हैं। वो धूप में पैदल चल रहे हैं, आज वो घंटों खड़े रखे जा रहे हैं। उन्हें अंदर आने नहीं दिया जा रहा। उनके पास पिछले 50 दिनों से कोई काम नहीं है। जीविका ठप पड़ी है। हम जो भी योजनाएं बना रहे हैं उनमें उनके लिए कुछ सोचा ही नहीं जा रहा।

प्रियंका गांधी ने कहा कि मजदूरों को घर भिजवाने के लिए कोरी घोषणाएं और ओछी राजनीति से काम नहीं चलेगा। ज्यादा ट्रेनें चलाइए, बसें चलाइए। हमने 1000 बसों की परमिशन मांगी है हमें सेवा करने दीजिए। राहुल गांधी द्वारा मजदूरों से मुलाकात करने पर प्रियंका गांधी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारे अपने लोग हैं। इनके साथ बैठकर बात करनी होगी। इनकी पीड़ा को साझा करना होगा। ये राष्ट्रनिर्माता हैं। संकट के समय हम इनको अकेला नहीं छोड़ सकते।