लखनऊः उत्तर प्रदेश में पीस पार्टी का संगठन विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में पीस पार्टी के यूपी प्रभारी मोहम्मद इरफान बीते रोज़ 13 अक्टूबर को फिरोज़ाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक ली। पीस पार्टी के यूपी प्रभारी ने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल है, साल 2022 में उत्तर प्रदेश की जनता इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने तानाशाही रवैय्या अख्तियार किया हुआ है।
मोहम्मद इरफान ने कहा कि पीस पार्टी यह तय कर चुकी है, साल 2022 में यूपी में बनने वाली सरकार में पीस पार्टी भागीदार बनेगी, और जनता को न्याय एंव उसका अधिकार दिलाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज चरम पर है, जनता का शोषण किया जा रहा है, मंहगाई, बिजली के दाम, बेरोजगारी और ऊपर से ध्वस्त होते लॉ एंड ऑर्डर ने जनता की कमर तोड़ दी है। मोहम्मद इरफान ने कहा कि युवा, किसान, महिलाएं, बच्चियां कोई भी सुरक्षित नहीं है।
फिरोज़ाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि साल 2022 में यूपी में बनने वाली कोई भी सरकार उनकी पार्टी के समर्थन के बिना नहीं बन पाएगी, उन्होंने उम्मीद जताई कि साल 2022 में पीस पार्टी किंग मेकर साबित होगी। शादाब ने कहा कि जब हम सरकार में साझीदार होंगे तब हम बलात्कारोपियों को मात्र छ महीने में सजा तय करने का जीओ भी लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी की सरकार में प्रदेश में शराब पर भी प्रतिबंध लगाएगी, क्योंकि अपराध और बलात्कार का एक बड़ा कारण शराब भी है।
पीस पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि साल 2022 में जब सूबे में हमारी सरकार बनेगी तो यूपी की जनता को मिनरल वाटर मुफ्त दिया जाएगा, प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा, किसानों को अतिरिक्त लाभ देने के लिये स्वामीनाथन की आयोग की सिफारिशों को अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी में अभी तक जितनी भी सरकारें उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ छल किया है। फिरोज़ाबाद में पीस पार्टी प्रभारी ने वरिष्ठ वकील और जिला प्रभारी वसीम एडवोकेट, इमरान मंसूरी के नेतृत्व में जनपद के वकीलों से भी मुलाक़ात की। इस पर राष्ट्रीय महासचिव खुर्शीद आलम अहारवी, प्रदेश महासचिव भूरे निडोरी, प्रदेश सचिव मुर्तज़ा पाशा क़ादरी भी मौजूद रहे।