नई दिल्लीः इंग्लैंड में ड्रोन बनाने वाली एक इज़रायली कंपनी को फ़लस्तीनी एक्टिविस्टों द्वारा बंद करने के लगभग एक सप्ताह बाद एक और इजरायली कंपनी को फ़लस्तीनी एक्टिविस्टों द्वारा बंद कराया गया है। यह कंपनी भी इंग्लैंड में ही है। फ़लस्तीनी समर्थक फ़लस्तीन का झंडा लेकर इस कंपनी के छत पर चढ़ गए, और कंपनी के गेट पर ताला जड़ दिया।
Leicestershire police should be ashamed of themselves. The unnecessary use of force and violence on protestors has been awful. We were threatened with arrests at the end on a ‘dispersal order’ for ‘walking too slow’ and standing in the petrol pump down the road too #ShutElbitDown pic.twitter.com/4TYMfGS9fV
— Shareefa Energy (@ShareefaEnergy) May 25, 2021
क्यों जड़ा फैक्ट्री पर ताला
मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक़ टैमवर्थ में एलबिट की “एलीट केएल” कंपनी इज़रायल के मर्कवा 4 युद्धक टैंक के लिए कंप्यूटर सिस्टम, हार्डवेयर और आवश्यक उपकरों बनाती है, फ़लस्तीनी एक्टिविस्टों को आरोप है कि कंपनी द्वारा बनाए गए उपकरणों का उपयोग गाजा में इजरायली सेना द्वारा किया गया है। Elbit इजरायल की सबसे बड़ी हथियार बनाने कंपनी है, जिसकी इंग्लैंड में 10 शाखा हैं, जिनमें कारखाने और कार्यालय भी शामिल हैं।
Police move in to protect Israel’s arms industry by attacking the community who is fighting for humanity. We shall not be moved #ShutElbitDown pic.twitter.com/FVlLS2fCSo
— Palestine Action (@Pal_action) May 24, 2021
फिलिस्तीन एक्शन के एक प्रवक्ता ने कहा “ज़िंदगी और मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए, एलबिट सिस्टम्स के खिलाफ सीधी कार्रवाई एक नैतिक कर्तव्य है।” कार्यकर्ताओं ने कारखाने के सामने लाल रंग का छिड़काव किया, लाल रंग छिड़काव करके फ़लस्तीनी समर्थक अपना विरोध प्रकट कर रहे थे,उनके अनुसार, यह लाल रंग फिलिस्तीन और दुनिया भर में एल्बिट के हथियारों द्वारा किए गए रक्तपात का प्रतीक है।
The people in #Leicester are currently barricading the gates to prevent the police removing activists from Israel’s arms factory, whilst the police prepare riot gear.
No matter what the police do, the people will #ShutElbitDown for good! pic.twitter.com/5jSOC11yWh
— Palestine Action (@Pal_action) May 24, 2021
एक सप्ताह में दूसरी घटना
बता दें कि इससे पहले फ़लस्तीनी एक्टिविस्टों द्वारा ड्रोन बनाने वाली कंपनी को भी बंद किया गया था। फ़लस्तनीनी एक्टिविस्टों द्वारा इसी तरह की सक्रियता के बाद अब इस फैक्ट्री को बंद किया गया है। लीसेस्टर और टैमवर्थ दोनों साइटों को बंद करने से इंग्लैंड में इजरायली हथियारों के उत्पादन में बाधा उत्पन्न हुई है। लीसेस्टर में, एल्बिट-थेल्स की यूएवी टैक्टिकल सिस्टम्स ड्रोन फैक्ट्री को लगातार छह दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
BREAKING: Activists scale & occupy Israel’s arms factory in #Tamworth — another one of Elbit’s death factories is under the control of #PalestineAction. We #ShutElbitDown again! pic.twitter.com/5Fi1a8WDgZ
— Palestine Action (@Pal_action) May 25, 2021
सोमवार की रात को दो फिलिस्तीनी एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी भी हुई, इन्होंने लीसेस्टर में एलबिट सिस्टम्स फैक्ट्री की छत को तोड़ दिया था। गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को साइट से हटाने के प्रयास अब तक असफल रहे हैं, स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर कारखाने के प्रवेश द्वार को बंद करके पुलिस का भी विरोध किया है। लीसेस्टर में सैकड़ों लोगों ने कल रात कंपनी के दरवाज़ों को जंजीर और बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया।