पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और स्टार बैट्समैन मोहम्मद रिज़वान ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के लिये एक ट्वीट किया है। बता दें कि रविवार को क्रिकेट के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल गैंग ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
मोहम्मद शमी पर की जाने वाली टिप्पणियों पर सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग समेत कई पूर्व क्रिकेटर ने नाराज़गी जताते हुए शमी के समर्थन में ट्वीट किये थे। अब पाकिस्तान की जीत में 55 गेंदों पर 79 रनों की अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद रिज़वान ने ट्वीट कर, मोहम्मद शमी के ट्रोल किए जाने पर टिप्पणी की है।
The kind of pressure, struggles & sacrifices a player has to go through for his country & his people is immeasurable. @MdShami11 is a star & indeed of the best bowlers in the world
Please respect your stars. This game should bring people together & not divide ’em #Shami #PAKvIND pic.twitter.com/3p70Ia8zxf
— Mohammad Rizwan (@iMRizwanPak) October 26, 2021
रिज़वान ने ट्वीट किया है, “किसी प्लेयर को अपने देश और अपने लोगों के लिए जिस तरह के दबाव, संघर्ष और बलिदान से गुजरना पड़ता है, उसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता। मोहम्मद शमी एक स्टार है और दरअसल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। कृपया अपने स्टार्स का सम्मान करें। इस खेल के ज़रिए लोगों को साथ लाया जाना चाहिए और उन्हें बांटना नहीं चाहिए।”
मेरे लोकसभा क्षेत्र अमरोहा के क्रिकेटर @MdShami11 को आज ट्रोल किया जा रहा है लेकिन ट्रोल्स और ‘क्रेडिटजीवी’ यह भी बताएँ कि ऐसी हार किसकी ‘क़िस्मत’ से हुई है? टीम इंडिया की हार पर मुझे अफ़सोस है लेकिन भारत की खेल भावना पर गर्व है। कोहली के ‘विराट हृदय’ को दुनिया सलाम कर रही है। pic.twitter.com/4mkIRSp10L
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) October 25, 2021
शमी के ट्रोल्स को राहुल ने भी दिया था जवाब
क्रिकेट मोहम्मद शमी को ट्रोल किये जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोहम्मद शमी हम सब आपके साथ हैं। ये लोग नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि कोई उन्हें प्यार नहीं देता। उन्हें माफ कर दो।
Mohammad #Shami we are all with you.
These people are filled with hate because nobody gives them any love. Forgive them.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2021
हार-जीत होती रहती है, लेकिन कल के मैच को लेकर जिस तरह से @MdShami11 को निशाना बनाया जा रहा है, वह मुसलमानों के प्रति नफ़रत और कट्टरता को दर्शाता है। क्या @BJP4India सरकार इसकी निंदा करेगी? #Shami pic.twitter.com/E62Z7CnSDx
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 25, 2021
When we support #TeamIndia, we support every person who represents Team India. @MdShami11 is a committed, world-class bowler. He had an off day like any other sportsperson can have.
I stand behind Shami & Team India.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 25, 2021
Wow…what have we become?!!
Trolling a national athlete who’s representing our country at world stage over one loss?!
What have we come to?!
Shameful!!
Am sorry @MdShami11
Stay strong!!— Gutta Jwala (@Guttajwala) October 25, 2021
The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021
हालांकि इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमएआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शमी के बचाव में कहा है, “मोहम्मद शमी को कल के मैच के बाद सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है, ये दिखाता है कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ कितनी कट्टरता और नफ़रत है। क्रिकेट में या तो जीत होती है या हार. टीम में कुल 11 खिलाड़ी हैं, लेकिन टारगेट केवल एक मुस्लिम खिलाड़ी को किया जा रहा है, क्या बीजेपी सरकार इसकी निंदा करेगी?”