लखनऊः पीस पार्टी को बीते रोज़ उस वक़्त तगड़ा झटका लगा जब पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अब्दुल मन्नान ने पीस पार्टी को इस्तीफा देकर ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलेमीन की सदस्यता ली। डॉ. मन्नान ने असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। डॉ. मन्नान द्वारा पीस पार्टी छोड़े जाने पर पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ. अय्यूब ने उन्हें ईमानदार और संघर्षशील बताते हुए उज्जवल भविष्य की दुआ की।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉक्टर अब्दुल मन्नान साहेब के एआईएमआईएम में उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। पीस पार्टी में उनकी सेवाएँ सराहनीय रही है,वह एक संघर्शील नेता हैं। हम पीस पार्टी के लोग उनका सम्मान करते हैं। उधर अब्दुल मन्नान ने भी बिना कोई आरोप प्रत्यारोप लगाए डॉक्टर अय्यूब के मिशन को आगे बढ़ाने का वादा किया। जानकारी के लिये बता दें कि डॉ. मन्नान पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब के पुराने साथी हैं, वे पहले दिन से पीस पार्टी में रहे हैं।
कौन है हमारा दुश्मन
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब ने कहा कि हमारे बहुत से साथी मेरे आज के ट्वीट से ख़फ़ा हैं। साथियों हमारा असल दुश्मन वो नहीं जो अपने फ़ायदे के लिये मुझे या पीस पार्टी को नुक़सान पहुँचाये, बल्कि वो है जो अपने फ़ायदे के लिये मिल्लत का सौदा करे और उन्हें गुमराह कर शरीयत पर अमल के बजाए कुफ़्रीयत पर अमल की तर्बियत दे। उनके इस ट्वीट पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने भी सहमती जताई, उन्होंने कहा कि पीस पार्टी के सिपाही मजबूती से खड़े हैं और वादा है सर पहले से ज्यादा मजबूती और ज़िम्मेदारी से ज्यादा वक्त देकर हम आपके मिशन को कामयाब करने का प्रयास करेंगे जो की सम्पूर्ण मानवता को न्याय देने वाली सरकार के रुप मे है।
बता दें कि डॉ. अय्यूब इसी साल एक कथित विवादित विज्ञापन प्रकाशित कराने के आरोप में ढ़ाई महीने तक जेल में रहकर आए हैं। उन पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनएसए लगाया गया था लेकिन उस एनएसए को एडवाईजरी बोर्ड ने हटा दिया। डॉ. अय्यूब ने जेल से आने के बाद कहा था कि सरकार उनकी आवाज़ को दबा नहीं सकती।