नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज कश्मीर के कुपवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव कैंपेनिंग के दौरान जन सभाओं को सम्बोधित किया। कुपवाड़ा में उन्होंने कांग्रेस और जम्मू कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कांग्रेस का “गुपचुप” “गुपकार डिक्लेरेशन”, “डायनास्टिक एवं डिस्ट्रकटिव पॉलिटिक्स” के लिए “डाईंग डिक्लेरेशन” साबित होगा। “गुपकार गैंग”, “गुमराही गैंग” बन गया है जो अपने संकीर्ण राजनैतिक स्वार्थ के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों में भय-भ्रम का भूत खड़ा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि 370 की आड़ में जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में जनता के विकास के लिए दिए गए सरकारी धन की लूट मचाने वालों का “खानदानी गुरुर का पानदानी सुरूर चकनाचूर हो चुका है।” भारतीय जनता पार्टी दशकों के बाद लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं समावेशी विकास का हिस्सेदार-भागीदार बना रही है।
उन्होंने कहा कि 370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के लोगों के “जर, जंगल, जमीन” के अधिकार पूरी तरह सुरक्षित, मजबूत हैं। जम्मू-कश्मीर, लेह-कारगिल के लोगों के व्यापार, कृषि, रोजगार, संस्कृति, जमीन-संपत्ति आदि के अधिकारों को संपूर्ण संवैधानिक सुरक्षा दी गई है। बता दें कि हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और जम्मू कश्मीर की दो अन्य पार्टियों को गुपकार गैंग बताया था।