मोदी ने चार साल बाद ट्रूडो के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

म्यूनिख/नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। श्री मोदी की श्री ट्रूडो के साथ यह बैठक चार साल से अधिक समय के बाद हो रही है और दोनो देशों के संबंधों में तेजी आई है जो ठंडे बस्ते में पड़ी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दोनों देश के शीर्ष नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर बात की और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जर्मनी में जी -7 शिखर सम्मेलन के मौके पर आपस में मिले हैं। दोनों शीर्ष नेताओं ने भारत-कनाडा दोस्ती की बात कही और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।”

भारत और कनाडा दोनों देशों के बीच ओटावा में भारत में संबंधों को सुधारने के लिए एक आउटरीच के बाद पिछले कुछ महीनों में सुधरे हैं। जो इससे पहले पिछले ट्रूडो प्रशासन के सिख अलगाववादी तत्वों के साथ उनके कथित सक्रिय जुड़ाव के कारण बिगड़े हुए थे।

श्री मोदी की आखिरी बार 2018 में कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो की भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में मुलकात हुई थी।