नई दिल्ली: कर्नाटक के गुलबर्गा शहर के एक गांव के निवासी मतीन जामदार ने सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मतीन ने राज्य के प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी/इंटरमीडिएट) परीक्षा में 600 में से 600 अंक हासिल कर इतिहास बना दिया है। मतीन जामदार की इस सफलता ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि राज्य और समाज को भी गौरवान्वित किया है। इससे पहले साल 2018 एसएसएलसी की परीक्षा में मतीन ने 625 में से 619 अंक प्राप्त किए थे।
राजमिस्त्री हैं मतीन के पिता
कर्नाटक राज्य में सफलता का अनोखा रिकार्ड स्थापित करने वाले मतीन जामदार के पिता नबीसाब जमादार राजमिस्त्री हैं। वे अपने गांव में एक झुग्गी बस्ती में रहते हैं। बेटे की इस सफलता ने नबीसाब जामदार की झुग्गी झोपड़ी को चार चांद लगा दिए हैं। उनकी सफलता पर कई प्रमुख हस्तियों ने सराहना की है। उन्हें बधाई देने वालों में कर्नाटक सरकार के अधिकारी भी शामिल हैं।
600/600 Marks , Meet the one of the Topper of Karnataka PUC Mateen Jamadar S/o Nabisaab Jamadar of Manur Village Gulbarga.The proud son of poor Mason from Gulbarga has made a record of his marks as he has also scored 619/625 , in the 2018 SSLC Exams. Congratulations.👏👏👏👏👏 pic.twitter.com/TfUESZqgKa
— Mohammad Mohsin I.A.S (@mmiask) July 24, 2021
कर्नाटक सरकार के प्रमुख सचिव राजस्व मोहम्मद मोहसिन ने ट्वीट कर मतीन को बधाई दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि गुलबर्गा के “गरीब राजमिस्त्री के गौरवशाली पुत्र” ने अपने अंकों का रिकॉर्ड बनाया है। बधाई हो। इतना ही नहीं मतीन की सफलता पर कर्नाटक के अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय ने भी बधाई दी है। निदेशालय ने ट्विटर पर लिखा, “पीयूसी परीक्षा में शतप्रतिशत अंक प्राप्त करने पर मतीन जमादार पर हमें गर्व है। हमारा विभाग ऐसे आदर्श छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने और उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है।