लखनऊः उत्तर प्रदेश में मंहगी बिजली का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बिजली के मुद्दे पर कांग्रेस यूपी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस की तेज तर्रार नेता प्रियंका गांधी ने बिजली के बढ़ते दामों को लेकर यूपी सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी है. प्रियंका ने कहा कि यूपी सरकार बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाकर आम नागरिकों का शोषण कर रही है।
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि जनता कहती है- यूपी में बिजली की दरें कम्पनियों के फायदे के लिए बढ़ाई गईं हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से घरेलू फिक्स्ड चार्ज व कामर्शियल न्यूनतम चार्ज ख़तम करने व किसानों के लिए बिजली दरों में कमी किए जाने की मांग एकदम जायज है। सरकार को इसपर विचार करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी लल्न कुमार ने भी बिजली का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिजली कंपनियों को फायदा पहुँचाने के लिए बिजली के दाम बढाए जा रही है और आम नागरिकों का शोषण हो रहा है। बिजली कंपनियों को फायदा पहुँचाने के साथ भाजपा की यूपी सरकार गरीब परिवारों का शोषण कर रही है।
बता दें की बीते कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फ्रंट फुट पर खेल रही है। इसकी एक बड़ी वजह कांग्रेस की स्टार नेता प्रियंका गांधी का यूपी की राजनीति में सक्रिय होना, और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का लगातार सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरना भी है।