आज लोकसभा में अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया को खोलने की मांग की है। बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने जेल में बंद जामिया छात्र और जेएनयू छात्र की रिहाई की मांग की है।
लोक सभा में आज मैंने सरकार से किसानों के लिए #MSP पर क़ानून बनाने तथा कोविड-19 के चलते बंद पड़े विश्वविद्यालयों, ख़ासकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया, JNU व AMU आदि को खोलने एवं UAPA के दुरुपयोग के शिकार छात्रों को फ़ौरन रिहा करने की माँग की। #UAPA #Jamiamilliaislamia #JNU #AMU pic.twitter.com/NvQyKlQzBy
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) December 1, 2021
अमरोहा सांसद कुँवर दानिश अली ने शून्यकाल के दौरान जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये। उन्होंने सरकार से किसानों के लिए MSP पर क़ानून बनाने की मांग की तथा कोविड-19 महामारी के चलते बंद पड़े विश्वविद्यालयों को खोलने की मांग की।
Since d Hathras incident a year ago, d atrocities against Dalits have only increased in d country n UP is on d top as there is hardly any action against d culprits. The journalists who dare to highlight these atrocities are languishing in jail for doing their journalistic duties pic.twitter.com/VWoIKSGDlk
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) November 30, 2021
उन्होंने कहा के आज देश में स्कूल और सारे ऑफिस खुल चुके हैं लेकिन जहाँ पर देश का भविष्य तय होता है, जहाँ पर ओपन स्पेस होता है वो विश्वविद्यालय अभी तक बंद हैं। ख़ासकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया, JNU, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जहाँ के छात्रों ने इस देश को रौशनी दिखाई थी जिसके कई छात्र आज भी जेलों में बंद हैं। उन को UAPA जैसे क़ानूनों का दुरुपयोग कर जेलों में बंद कर दिया गया है। उनको फ़ौरन रिहा किया जाये और इन यूनिवर्सिटियों को अविलम्ब खोला जाये ताकि देश के भविष्य पर अंधकार और अनिश्चितता के बादल छँट सकें।