VIDEO: 50 साल की उम्र में कश्मीरा शाह ने दिखाया अपना बिकिनी अवतार

बॉलीवुड की हॉट हीरोइन और आइटम गर्ल कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) इन दिनों एक बार फिर अपनी हॉ,ट अदाओं के चलते सुर्खियों में हैं। इन दिनों कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) अपने बोल्ड लुक वाले वीडियो के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर अकसर ही अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करने वाली कश्मीरा ने हाल ही में अपना एक बिकिनी वीडियो शेयर किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट बिकीनी में ‘पतली कमर’ गाने पर ठुमके लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही बालों को हवा में लहरा रही हैं। इस वीडियो में कश्मीरा अपना जलवा बिखेर रही हैं, जिसे देख हर कोई अपनी आहें भर रहा है। कश्मीरा शाह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक प्यारा-सा कैप्शन लिखा, ‘जंगल को 22 साल हो गए।’ बता दें कि फिल्म ‘जंगल’ को 22 साल हो गए। रामगोपाल वर्मा की डायरेक्टेड इस फिल्म में कश्मीरा शाह भी नजर आई थीं।

यह गाना भी इन्हीं पर फिल्माया गया था। इसमें इनके अलावा उर्मिला मातोंडकर और फरदीन खान लीड रोल में थे। अब इस वीडियो को फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं। अपना प्यार और दिल लुटा रहे हैं। कॉमेंट सेक्शन में लोग उन पर प्राउड फील करने की भी बात कहते नजर आ रहे हैं। बता दें कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा बिग बॉस 14 में भी दिखाई दी थीं। बिग बॉस 14 में आने से पहले कश्मीरा तेजी से वजन घटाने और बड़े बदलाव को लेकर चर्चा में थीं।

एक्ट्रेस के काम की बात करें तो कश्मीरा ने प्यार तो होना ही था, हिंदुस्तान की कसम, दुल्हन हम ले जाएंगे, हेरा फेरी, कहीं प्यार ना हो जाए, आशिक, आंखें, मर्डर और वेक अप सिड जैसी फिल्मों में काम किया। टीवी में भी वो बिग बॉस सीजन 1 का हिस्सा थीं । इसके बाद वे साल 2007 में नच बलिए 3 में कृष्णा अभिषेक संग नजर आई थीं।VIDEO 👇

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

बता दें कश्मीरा कृष्णा से उम्र में 12 साल बड़ी हैं लेकिन दोनों ने प्यार की राह में उम्र की दीवार को नहीं आने दिया। परिवार को मनाकर उन्होंने 12 साल बड़ी कश्मीरा से शादी रचा ही लिया। शादी के चार बाद साल 2017 में ये कपल स,रॉ,ग,सी के जरिये दो जुड़वा बच्चों के पैरंट्स बनें।