नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने दावा किया है कि कश्मीर जहां कभी भाजपा की सभा नहीं हुई थी वहां अब भाजपा की सभा हो रही हैं। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कश्मीर की घाटी में जहां पहले बीजेपी की कोई सभा नहीं हुई, जहां किसी ने बीजेपी का झंडा नहीं उठाया, आज वहां लोग ना सिर्फ बीजेपी का झंडा शान से फहरा रहे हैं, बल्कि बड़ी संख्या में सभाओं में भी शिरकत कर रहे हैं। यही बदलाव है। यही बीजेपी की बहुत बड़ी जीत है। जिसे लोग असंभव मानते थे, वो भी अब संभव हो रहा है।
शाहनावज़ हुसैन ने कहा कि बीजेपी के नाम से डराने वाले, गुमराह करने वालों को यहां की जनता ही सबक सिखा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की वजह से आज कश्मीर घाटी में भी लोग बीजेपी को दिल से लगा रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता नेता सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए बताया कि गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में उसी नौगांव चौक पर बड़ी सभा की जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल गुल मोहम्मद मीर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । आज भी यहां आना खतरे से खाली नहीं है लेकिन इसी जगह पर एक बीजेपी के सच्चे कार्यकर्ता का खून बहा है, इसलिए न सिर्फ यहां पहुंचा बल्कि काफी दूर पैदल चलकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल गुल मोहम्मद मीर के परिवार से भी मिला।
उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की आंखों में अब एक भरोसा देख रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विश्वास देख रहा हूं। लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में एक बड़ी उम्मीद दिख रही है कि वो उनकी तकदीर तस्वीर जरूर बदलेंगे।
कश्मीर में चल रहा है चुनाव
जानकारी के लिये बता दें कि कश्मीर में इन दिनों डीडीसी चुनाव चल रहा है। शाहनाज़ हुसैन इन दिनों कश्मीर में चुनाव प्रचार करने कश्मीर गए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिनके दिल में गरीबों के लिए फिक्र होती है, उन्हें गरीबों की मदद का रास्ता भी मिल ही जाता है। पीडीपी, एनसी, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने जम्मू कश्मीर की जनता को गरीबी में धकेला, उन्हें गलत रास्तों पर भटकने के लिए मजबूर किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यहां विकास का कमल खिलाना चाहते हैं और यह जरूर पूरा होगा।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के भटके हुए नौजवानों के हाथों में भी बंदूक की जगह कलम देखना चाहते हैं। कश्मीर की तस्वीर बदलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।