Latest Posts

नूरी ख़ान की पदयात्रा की कमलनाथ ने की सराहना, कहा ‘देश, विभिन्न जाति, धर्म, संस्कृति को बचाने दिया संदेश’

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि नूरी खान ने पदयात्रा कर संस्कृति को बचाने का संदेश दिया है। रिश्ते, भाषा, धर्म, जाति और संस्कृति को जोड़ने का संदेश दिया है। कमलनाथ यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर में कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान द्वारा 15 अगस्त से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रारंभ की गई अगस्त क्रांति पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि हमारा देश विभिन्न जाति, धर्म, रीति-रिवाजों के बावजूद एकता के सूत्र में बंधा है। हर क्षेत्र की अपनी-अपनी भाषा-वेशभूषा अलग हैं, पर देश की संस्कृति एक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है। विभाजन की राजनीति हो रही है। आजादी के बाद देश को पटरी पर लाकर खड़े करने वाले हमारे देश के महान नेताओं, जिनकी कुबार्नी का इतिहास पूरे विश्व में स्वर्ण अक्षरों में लिखा है, जिन्होंने देश को कई बड़ी-बड़ी सौगातें दी, चाहे वह रेल्वे हो, इंडस्ट्रीज हो, टेलीफोन सेवाएं हो, बीएचईएल हो जिन्हें हमारे नेताओं ने संजोकर रखा था आज सत्ता में बैठे लोगों द्वारा देश की संपत्ति को बेचने का काम किया जा रहा है, संविधान के साथ छेड़छाड़ कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है नौजवानों को रोजगार की, आज नई पीढ़ी में एक तड़फ है, वह हाथ में काम चाहता है। जो लोग आज देश और प्रदेश में सत्ता पर काबिज हैं, वे हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने की बातें करते हैं। ये लोग रोजगार की बात नहीं करेंगे, युवाओं की बात नहीं करेंगे, महिला अत्याचार को रोकने की बात नहीं करेंगे, किसानों की बात नहीं करेंगे। केवल मुद्दों से ध्यान भटकाने की बात करेंगे।

इस मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक नूरी खान ने कहा कि भाजपा राज में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, महिला अपराध और उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों की रोजी-रोटी छिन गई, जिनके रोजगार बचे उन्हें भी कम वेतन दिया जा रहा है।

समापन अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पी सी शर्मा, एन पी प्रजापति, असम के पूर्व मंत्री रकीब उद्दीन साहब, महामंत्री राजीव सिंह, विधायक कुणाल चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, के के मिश्रा, महिला कांग्रेस प्रभारी विभा पटेल, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, अरूण श्रीवास्तव, जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना आदि मंचासीन थे।