रामनाथ गोएनका से लेकर गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान पाने वाले वरिष्ठ पत्रकार कमाल ख़ान का लखनऊ में शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। टीवी न्यूज़ की दुनिया में एक लंबे अरसे से काम कर रहे कमाल ख़ान अपनी धारदार रिपोर्टिंग और बेहतरीन टीवी रिपोर्ट्स के लिए जाने जाते थे।
फिर कोई दूसरा कमाल ख़ान नहीं होगा भारत की पत्रकारिता आज तहज़ीब से वीरान हो गई है। वो लखनऊ आज ख़ाली हो गया जिसकी आवाज़ कमाल ख़ान के शब्दों से खनकती थी। NDTV परिवार आज ग़मगीन है। कमाल के चाहने वाले करोड़ों दर्शकों का दुख ज्वार बन कर उमड़ रहा है। अलविदा कमाल सर।
— ravish kumar (@ravishndtv) January 14, 2022
लगभग 30 वर्षों के अनुभव के साथ कमाल ख़ान पिछले काफ़ी समय से लखनऊ में रहते हुए एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे। उनके निधन पर सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करने वालों की बाढ सी आ गई है। इसी कड़ी में एनडीटीवी के मशहूर पत्रकार रवीश कुमार ने कमाल के लिए अपनी संवेदना व्यक्त कीं हैं। रवीश ने कहा कि भारत की पत्रकारिता आज तहज़ीब से वीरान हो गई है।
उफ्फ! कमाल ख़ान भाई, यक़ीन ही नहीं हो रहा कि आप यूं छोड़कर चले जाओगे। आपका जाना न सिर्फ NDTV के लिए बल्कि पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। आपने पत्रकारिता को अलग पहचान दी, आपका अंदाज़, शब्दों का चयन, ठहर-ठहर कर बिना उत्तेजित हुए बोलना, यह भी आपके ही साथ चला गया।#RIP
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) January 14, 2022
रवीश ने ट्वीट कर लिखा कि फिर कोई दूसरा कमाल ख़ान नहीं होगा भारत की पत्रकारिता आज तहज़ीब से वीरान हो गई है। वो लखनऊ आज ख़ाली हो गया जिसकी आवाज़ कमाल ख़ान के शब्दों से खनकती थी। NDTV परिवार आज ग़मगीन है। कमाल के चाहने वाले करोड़ों दर्शकों का दुख ज्वार बन कर उमड़ रहा है। अलविदा कमाल सर।