पत्रकार रोहिणी सिंह ने रूबिका लियाक़त को बताया ट्रोल, कहा मोदी जी आप थकते क्यूँ नहीं वाली पत्रकारिता आपको मुबारक’

नई दिल्लीः भारतीय मीडिया के एंकर्स पर सरकार समर्थित होने के आरोप लगते रहे हैं, ये आरोप न सिर्फ राजनीतिक दलों के नेताओं बल्कि पत्रकारों एंव सोशल एक्टिविस्टों द्वारा भी लगाए गए हैं। बीती रोज़ एबीपी न्यूज़ की एंकर रूबिका लियाक़त को भी इन आरोपों का सामना करना पड़ा है। दरअस्ल तेज तर्रार पत्रकार रोहिणी सिंह ने रूबिका को ट्विटर पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने रूबिका को ट्रोल बताते हुए कहा कि ‘मोदी जी आप थकते क्यूँ नहीं हैं’ वाली पत्रकारिता आपको मुबारक।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रोहिणी सिंह ने एबीपी न्यूज़ के एक प्रोग्राम का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जब पत्रकार सरकार द्वारा लिखी गयी ‘प्रेस रिलीज’ पढ़ कर सुनाने लगें तब लोकतंत्र कमजोर होना लाजमी है। यहाँ रूबिका लियाक़त  बता रही हैं कि किसानों को MSP देने से अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी। पत्रकारिता के भेष में बैठे ‘पार्टी प्रवक्ताओं’ को पहचानिए। यह प्रोग्राम एबीपी न्यूज़ पर प्रसारित हुआ था, जिसकी एंकरिंग रूबिका लियाक़त द्वारा की गई थी।

रोहिणी सिंह की इस टिप्पणी पर रूबिका आग बबूला हो गईं, उन्होंने रोहिणी पर पलटवार करते हुए कहा कि इस महिला को मैं वैसे तो जानती नहीं लेकिन जब भी यूपी की एक क्षेत्रीय पार्टी का ज़िक्र करती हूँ तो बेचैन होकर अनायास ही मेरे टाईम लाइन पर कूद पड़ती हैं. बड़ा ही ‘फ़्लैट’ सा संयोग है. इस रोहिणी ने कहा कि माफ कीजिएगा रूबिका लियाक़त जी, आपको ‘पार्टी प्रवक्ता’ कह कर वाक़ई में मैंने आपके व्यक्तित्व के साथ न्याय नहीं किया। आपके तर्कों और चाटुकारिता का स्तर देख कर आपको ‘ट्रोल’ कहना ही उचित होगा। ‘मोदी जी आप थकते क्यूँ नहीं हैं’ वाली पत्रकारिता आपको मुबारक। भारत किसानों के साथ है।