संसद सत्र के दौरान पत्रकारों के संसद भवन में प्रवेश पर रोक लगाने के खिलाफ संपादकों, पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्टों ने आज यहां प्रदर्शन किया और सरकार से तत्काल पत्रकारों को संसद भवन में जाने के लिए पास देने की मांग की।
Restore the entry of journalists in the Parliament pic.twitter.com/fqWO0iKnd6
— Press Club of India (@PCITweets) December 2, 2021
पत्रकार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां प्रेस क्लब में एकत्र हुए और क्लब में बैठक करने के बाद सरकार के कदम के विरोध में शांति मार्च निकाला जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। पत्रकारों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए संसद भवन की ओर कूच किया लेकिन पुलिस के भारी बंदोबस्त के कारण पत्रकार आगे नहीं जा सके और उन्हें कृषि भवन चौराहे पर ही रोक दिया गया।
PCI President Umakant Lakhera & Vice President Shahid K Abbas today met the @loksabhaspeaker Om Birla in person and handed over the memorandum.
The speaker assured to look into the demands and resolve the ongoing impasse— Press Club of India (@PCITweets) December 2, 2021
संसद में प्रवेश के लिए पत्रकारों को पास नहीं दिये जाने के विरोध में इस मार्च का आयोजन किया गया जिसमें कई पत्रकार संगठनों ने हिस्सा लिया। मार्च में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, प्रेस एसोसिएशन, इंडियन वीमेन्स प्रेस कोर, दिल्ली पत्रकार संघ और वर्किंग न्यूज़ कैमरामैन एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार शामिल हुए।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में संसद में पत्रकारों के प्रवेश को “लॉटरी सिस्टम” से नियंत्रित कर संसदीय समाचारों व सूचनाओं को देश की आम जनता तक पहुँचने से रोका जा रहा है| संसदीय लोकतंत्र में ऐसी परंपरा शुरू करना एक खतरनाक प्रवृत्ति की नींव डालना है|
— Press Club of India (@PCITweets) November 30, 2021
प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने कहा कि स्थायी पास वाले पत्रकारों को संसद परिसर और राज्य सभा तथा लोकसभा की प्रेस दीर्घाओं में जाने की पहले की तरह अनुमति दी जानी चाहिए।
“In both peace & crisis, the media plays a key role in holding Parliamentarians accountable. Restrictions on access to media must only be made in extraordinary circumstances & for a limited time. I urge the Govt that the restrictions be lifted”@BennyBehananMP in Lok Sabha pic.twitter.com/5mmZ1Cr9ea
— Press Club of India (@PCITweets) December 1, 2021
प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा ने कहा कि सरकार ने कोविड नियमों का हवाला देते हुए पहले पत्रकारों के संसद में प्रवेश पर रोक लगाई लेकिन जुलाई में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस संबंध में बात की जिसमें उन्होंने स्थायी पास धारकों को संसद में प्रवेश की अनुमति देने की बात की थी लेकिन शीतकालीन सत्र में फिर पहले की तरह पत्रकारों के प्रवेश को नियंत्रित किया गया है।