Latest Posts

क्रिकेट के मैदान के बजाय फिल्मों में काम करेंगे इरफान पठान, साऊथ की इस फिल्म में मिला कमेंटेटर का रोल

Irfan Khan Pathan

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक रहे इरफान पठान जल्द ही दक्षिण भारत की फिल्मों में भूमिका निभाते नज़र आयेंगे। भारत में क्रिकेटरों और फिल्मों का काफी नजदीकी रिश्ता रहा है और कई क्रिकेटरों ने फिल्मों में हाथ आज़माया है लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है। भारत की ओर से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 खेलने वाले 35 साल के इरफान जल्द ही साउथ की फिल्म में उतरने जा रहे हैं जिसमें मुख्य भूमिका दक्षिण भारत के सुपर स्टार विक्रम की रहेगी जबकि इस फिल्म में इरफान पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इरफान क्रिकेट के मैदान से इतर कमेंटेटर की भूमिका में काफी सफल नज़र आ रहे हैं और बड़ौदा के इस बेहद हैंडसम खिलाड़ी को फिल्मों में देखने का इंतजार उनके प्रशंसकों को रहेगा। इरफान ने बताया कि वह इस फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने जा रहे हैं लेकिन उन्होंने निर्देशक विजय को स्पष्ट किया है कि फिल्मों में उतरने के बावजूद वह अपने मजहब के साथ समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि जल्द इस फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी।

Irfan Khan Pathan

उन्होंने बताया कि वह निर्देशक को बता चुके हैं कि वह फिल्मों में न तो शर्ट उतारेंगे और न ही किसी हिरोइन के साथ गाना गाएंगे। इरफान ने कहा,“ मैं मानता हूं कि फिल्मों में काम करना बुरी बात नहीं है लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनमें मैं अपने मजहब के हिसाब से चलता हूं।”

उल्लेखनीय है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर शांतकुमारन श्रीसंत दक्षिण भारत की फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक समय था जब पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने एक मराठी फिल्म में काम किया था। विस्फोटक बल्लेबाज़ संदीप पाटिल कभी अजनबी थे फिल्म के हीरो थे जबकि इसी फिल्म में भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने विलेन की भूमिका निभाई थी।

Irfan Khan Pathan

विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव ने इकबाल और मुझसे शादी करोगी में विशेष भूमिका निभाई थी। सलमान खान और अक्षय कुमार की मुझसे शादी करोगी में भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कमेंटेटर बने थे। पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने सुनील शेट्टी की फिल्म खेल में दूसरे हीरो का रोल किया था।