मॉबलिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का है जहां एक चूड़ी बेचने वाले युवक को हिंदुवादी संगठनों के लोगों द्वारा ‘छेड़छाड़’ का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को भगवाधारी कुछ लोग लोग बेरहमी से एक युवक को पीटते हुए अपशब्द भी कह रहे है. साथ ही उसके थैले से सामान निकाल कर बाहर फेंका जा रहा है और एक सख्स वहां मौजूद दूसरे लोगो से उसे लूट लेना का कह रहा है।
आप सबके दबाव बनाने का नतीजा रहा कि इंदौर पुलिस ने आधी रात गये मुक़दमा दर्ज कर लिया है
लड़के की पिटाई के मामले में FIR करवाने से लेकर क़ानूनी सहायता दिलवाने तक हम लोग हर क़दम पर पीड़ित के साथ रहेंगे ।
नफ़रत हारेगी – मुहब्बत जीतेगी
~इमरान प्रतापगढ़ी pic.twitter.com/hpTLOV8JH8— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 22, 2021
बीते सात वर्षों मे देश मे ‘अनाधिकारिक पुलिस’ पैदा हुई है। भगवाधारी यह पुलिस किसी भी ग़रीब मजदूर पर मनघड़ंत आरोप लगाकर उसे जानवरों की तरह पीट-पीटकर अधमरा कर देती है। इन घटनाओ मे कईयो ने जान भी गवाई है। विडंबना यह है कि @HMOIndia से लेकर @UNHumanRights तक सब इस पर खामोश हैं। #इंदौर pic.twitter.com/5StGttJFEe
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) August 22, 2021
उक्त घटना इंदौर के गोबिंद कॉलोनी में हुई और दिनदहाड़े मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया गया पुलिस का कहना है हमें पता चला है कि ऐसी घटना हुई है लेकिन अभी तक हमारे पास कोई शिकायत दर्ज करवाने नहीं आया अगर आएगा तो हम कार्यवाही करेंगे। अब ख़बर आ रही है कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी और भोपाल विधायक आरिफ़ मसूद की सक्रियता से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
म.प्र. के इंदौर शहर की गोविंद कॉलोनी में एक चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम मजदूर पर’छेड़छाड़’ का आरोप लगाकर उसे जानवरों की तरह पीटा गया। @MPDial100 @DGP_MP @PoliceIndore @ChouhanShivraj क्या दोषियों पर NSA नही लगना चाहिए? क्या यह समाज मे वैमनस्य फैलाकर दंगा भड़काने का षड़यंत्र नहीं है? pic.twitter.com/rtIlPhArft
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) August 22, 2021
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग हरकत में आ गया था, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने इस घटना का वीडियो भी ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि इंदौर के पाड़ित लड़के से मेरी फोन पर बात हुई है, पीड़ित लड़के का जो भी सामान लूटा गया है उतनी रकम मैं अपने पास से लड़के को दूँगा और क़ानूनी सहायता के लिये वकील भी उपलब्ध करवाऊँगा। पुलिस मामले की लीपापोती करना चाहती है, हमारी टीम वहॉं लगातार पीड़ित के साथ है।
देर रात इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर बताया कि आप सबके दबाव बनाने का नतीजा रहा कि इंदौर पुलिस ने आधी रात गये मुक़दमा दर्ज कर लिया है। लड़के की पिटाई के मामले में FIR करवाने से लेकर क़ानूनी सहायता दिलवाने तक हम लोग हर क़दम पर पीड़ित के साथ रहेंगे।
इससे पहले स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में सेंट्रल कोतवाली का घेराव किया था। जिसके बाद देर रात पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित की तहरीर पर दर्ज हुई शिकायत में 147, 298, 153A, 120B, 395 समेत कुल 14 धाराओं में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज हुआ है।