दाम्बुलाः भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका से पहला टी 20 मैच गुरूवार को 34 रनों से जीत लिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम ने यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। भारत ने शुरुआत में जल्दी विकेट गंवा दिए, लेकिन शेफाली वर्मा के 31, जेमिमाह रोड्रिग्स के नाबाद 37 और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 22 की बदौलत भारतीय टीम ने संतोषजनक छह विकेट पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद भारतीय स्पिनरों के आगे श्रीलंका बल्लेबाजों की एक नहीं चल सकी और टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से केवल कविशा दिलहारी ही सबसे ज़्यादा नाबाद 47 रन बना सकी। भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। भारतीय गेंदबाज़ी में यह ख़ास बात रही कि उन्होंने एक भी नो बॉल और वाइड बॉल नहीं की।