लखनऊ/बख्शी का तालाब: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार लखनऊ की बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करके लोगों की समस्या सुन रहे हैं। ललन कुमार न सिर्फ जनता की समस्या सुनते हैं बल्कि अपने स्तर से उनकी समस्या का समाधान भी करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के गांव जलालपुर में एक ग़रीब महिला की पानी की समस्या का समाधान कर दिया।
यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि विधानसभा के जलालपुर गांव में रहने वाली दिव्यांग बहन रामदुलारी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहीं थीं। दिव्यांग होने के कारण उन्हें पानी के लिये और अधिक परेशानी उठानी पड़तीं थीं। उनकी इस समस्या को समाप्त करने के लिए मैंने उनके घर पर हैण्डपम्प लगवाने का वादा किया था वह अब पूरा कर दिया है। स्थानीय लोगों के साथ हैण्डपम्प का उद्धाटन करा दिया है।
ललन कुमार ने बताया कि आज उनके द्वारा लगवाए गए तीन हैण्डपंपों का उद्धाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि जलालपुर के अलावा रुदही गांव स्थित मंदिर पर हैण्डपंप नहीं था, जिससे श्रद्धालुओं को काफी समस्या होती थी। इस समस्या के निस्तारण हेतु हैण्डपम्प लगवाया गया है। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आज हैण्डपम्प का उद्धाटन किया है। इसके अलावा इंसान मार्केट में भी एक हैण्डपम्प का उदघाटन किया।
ललन कुमार ने बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर और गोहना में भी जनता के बीच जाकर संवाद किया, और उनकी समस्याएं सुनीं। ललन कुमार ने ग्रामीणों से वादा किया है कि वे उनकी समस्याओं को लेकर प्रशासन का दरवाज़ा खटखटाएंगे, अगर प्रशासन उनकी समस्या का समाधान नहीं करता है, तो वे निजी स्तर से जितना भी हो सकता है जनता की समस्या का समाधान करेंगे। इसके अलावा लक्ष्मीपुर में पानी की हो रही समस्या के लिए 2 हैण्डपम्प अपनी ओर से लगाने का आश्वासन दिया है। लक्ष्मीपुर के छोटेलाल रावत जी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हज़ार रूपए आवंटित हुए थे जिसमें ग्रामसेवक सर्वेश ने उनसे 40 हज़ार रूपए की रिश्वत ली।
लक्ष्मीपुर के किसानों ने ललन कुमार को बताया कि उन्हें अच्छी उपज हेतु 24 घंटे सिंचाई के लिए बिजली की आवश्यकता है जो पूरी नहीं हो रही है। सिर्फ 8 घंटे आ रही बिजली से खेती करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
गोहना खुर्द में भगवान् बुद्ध के मंदिर हेतु छत बनवाने और मंदिर पर हैण्डपम्प लगवाने की आश्वासन दिया है। इसी गाँव में भगवान् भोलेनाथ के मंदिर का जल्द-जल्द सौन्दर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया। इसी ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को मकान नहीं मिला है, बिजली का मीटर स्मार्ट है जिससे 1 बल्ब जलाने का बिल 500 रूपए आता है। जिससे गरीब किसान परेशान है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में ग़रीबी मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। हाथों में डिग्री लिये हुए युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, लेकिन सरकार बजाय बेरोजगारी दूर करने के उल्टा बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है। अब सरकार द्वारा संविदा पर नौकरी देने की बात कही जा रही, इससे बेरोजगारी तो दूर नहीं होगी, हां इतना जरूर है कि इससे भ्रष्टाचार जरूर बढ़ेगा। ललन कुमार ने गांव वालों को विश्वास दिलाया कि अगर यूपी में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जाएगा।