जी न्यूज़ के विवादास्पद एंकर सुधीर चौधरी को दुबई में एक कार्यक्रम में बुलाए जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूएई की प्रिंसेज शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने सुधीर चौधरी समेत नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। उन्होंने एक बार फिर उस संस्था से सवाल किया है जिसने सुधीर चौधरी को दुबई में आयोजित अपने कार्यक्रम में बतौर स्पीकर आमंत्रित किया था।
Nobody likes a liar.
Nobody wants to associate with an #Islamaphobe
certainly no one will hire/do business with ex convicted felon #Tihadi on bribes with VIDEO FOOTAGE except @icaiauh then he says after speaking on camera for hours on hating Muslims that is is NOT an Islamophobe— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) December 2, 2021
इसी क्रम में शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने सुधीर चौधरी को तिहाड़ी के नाम से संबोधित करते हुए इस एंकर द्वारा चलाए गए विवादित कार्यक्रमों की वीडियो क्लिप भी पोस्ट करना शुरू कर दी है। शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने एक क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा कि कोई भी झूठे को पसंद नहीं करता कोई भी #इस्लामाफ़ोबक से जुड़ना नहीं चाहता, निश्चित रूप से कोई भी पूर्व दोषी अपराधी को अपने साथ काम पर नहीं रखेगा। सिवाय Institute of Chartered Accountants of India Dubai Chapter को छोड़कर, फिर वह मुसलमानों से नफरत करने पर घंटों कैमरे पर बोलने के बाद कहते हैं कि यह इस्लामोफ़ोबिक नहीं है।
#AngelsOfMercy is a peaceful organization created as a non-profit volunteer basis where we help protect everyone from extremists and terrorists. We are anti-violence and pro-peace and tolerance like the UAE is.
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) December 2, 2021
जानकारी के लिये बता दें कि नफरत से लड़ने के लिये यूएई की शहज़ादी ने #AngelsOfMercy संगठन बनाने का एलान किया है। इस संगठन के बारे में ट्वीट कर शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने बताया कि #AngelsOfMercy एक नॉन प्राफिट स्वयंसेवी आधार के रूप में बनाया गया एक शांतिपूर्ण संगठन है जहां हम चरमपंथियों और आतंकवादियों से सभी की रक्षा करने में मदद करते हैं। हम यूएई की तरह हिंसा-विरोधी और शांति-समर्थक हैं।
We should be grateful that the hypocrite that claims tolerance has opened the flood gates of hell on all his brethren by his stubborn actions. Now all of the Arab and Muslim world of 2 billion people will know that Hindu Terrorists exist and have cells worldwide that hate monger.
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) December 1, 2021
वजूद में है हिंदू आतंकवाद
शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हमें आभारी होना चाहिए कि सहनशीलता का दावा करने वाले पाखंडी ने अपनी करतूतों से अपने सभी भाइयों के लिए नरक के द्वार खोल दिए हैं। अब दो अरब लोगों की अरब और मुस्लिम दुनिया को पता चल जाएगा कि हिंदू आतंकवादी मौजूद हैं और दुनिया भर में उनके पास ऐसे सेल हैं जो नफरत फैलाते हैं।
यूएई की शहज़ादी ने कहा कि तिहाड़ी #Islamaphobe होने से इंकार करता है, लेकिन लेकिन अपने DNA के दैनिक शो में इसे प्रसारित करत है, और फिर सहिष्णु होने का दावा करते हुए यूएई में आता है। शर्म आना चाहिए। शेख ने कहा कि ICAI ABU DHABI CHAPTER को अपनी इस खराब पसंद के लिये शर्म आनी चाहिए, कौन ऐसे सजायाफ्ता अपराधी जिसे रंगदारी मांगते हुए कैमरे में कैद किया गया है।
The Messenger of Allah, peace and blessings be upon him, said, “Whoever among you sees evil, let him change it with his hand. If he is unable to do so, then with his tongue. If he is unable to do so, then with his heart, and that is the weakest level of faith.”
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) December 1, 2021
मैं एक #तिहाड़ी ICAI ABU DHABI CHAPTER आभारी हूं कि #EnemyWithin को बेनकाब करने के लिए और जिसने #AngelsOfMercy को जन्म दिया, जो #आतंकवादियों का उनकी शांतिपूर्ण भूमि पर स्वागत नहीं करेंगे।
#Islamaphobe alert #Tihadi denies it but announces it on his #DNA daily show but comes to the UAE claiming #tolerance
Shame on @icaiauh for their poor choice. What accountants bring a convicted felon CAUGHT ON CAMERA asking for a bribe to speak at their event? #AngelsOfMercy pic.twitter.com/0L80yoDzok— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) December 1, 2021
यूएई की शहज़ादी ने पैगंबर-ए-इस्लाम के हवाले से ट्वीट किया कि, “तुम में से जो कोई भी बुराई देखता है, वह उसे अपने हाथ से रोके, अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो अपनी जुबान से रोके, अगर वह ऐसा भी करने में असमर्थ है, तो उसे अपने दिल में बुरा माने, लेकिन वह ईमान का सबसे कमज़ोर स्तर है।”