हिना खान ने इस अंदाज में दी बकरीद की मुबारकबाद, लोग बोले – माशाअल्लाह

बकरीद के खास मौके पर हिना ने फैन्स को मुबारकबाद दी है। हिना खान ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके साथ उन्होंने सभी को ईद मुबारक (Eid al Adha) कहा है। हिना के फोटोज वायरल हो रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हिना खान के फोटोज- वीडियोज को फैन्स खूब पसंद भी करते हैं। ऐसे में ईद (Eid) के खास मौके पर हिना ने फैन्स को मुबारकबाद दी है। हिना खान ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके साथ उन्होंने सभी को ईद मुबारक (Eid al Adha) कहा है। हिना के फोटोज वायरल हो रहे हैं।

हिना खान का पोस्ट:कुछ देर पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हिना खान ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी 10 तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में हिना खान काफी खूबसूरत दिख रही हैं और फैन्स तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी को ईद मुबारक।’ कैप्शन के साथ में हिना ने दिल का भी इमोजी इस्तेमाल किया है।

फैन्स दे रहे बधाई:एक ओर जहां फैन्स हिना खान को ईद की मुबारकबाद दे रहे तो दूसरी ओर इस पोस्ट पर उनके फैन्स उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करने को लेकर बधाई दे रहे हैं। याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ऐसा सुनने को मिला था कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 को हिना खान होस्ट करेंगी, हालांकि इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं हुई। वैसे बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करने के लिए फराह खान और बॉलीवुड के एनर्जी किंग रणवीर सिंह का भी नाम तेजी से सामने आया है। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 2 कौन होस्ट करेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

सोशल मीडिया क्वीन हैं हिना खान:गौरतलब है कि हिना खान का जलवा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी देखने को मिलता है। हिना खान इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनके फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल होते हैं। हिना खान के इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, और खुद वो 281 लोगों को फॉलो करती हैं। वहीं हिना खान अभी तक 1684 लोगों को फॉलो करती हैं। एक ओर जहां हिना खान का देसी अंदाज फैन्स को खूब भाता है तो दूसरी ओर उनकी बिकिनी फोटोज भी वायरल होती हैं।