नई दिल्ली/मुज़फ़्फ़रनगरः हिदाया ट्रस्ट के तत्वावधान में जामिया अल हिदाया जामिया नगर नगला राई में लॉकडाउन के दौरान ज़रूर मन्द परिवारों को मदद के तौर पर राशन किट और ज़रूरत का सामान तक़सीम किया गया,जिसमे दाल,चावल ,आटा,बेसन,चीनी,तेल,मसाले,आलू,प्याज़ अन्य ज़रुरी चीज़े थीं, ट्रस्ट के अध्यक्ष व जामिया अल हिदाया के प्रबन्धक मौलाना मूसा क़ासमी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान बहुत से ज़रूरतमन्द हमारे आस पास हैं लेकिन वो अपनी मजबूरी किसी को बता भी नही सकते,ऐसे लोगों की मदद करना हमारी सबकी ज़िम्मेदारी है.
उन्होंने कहा की वैसे भी रमज़ान का पाक महीना चल रहा है,जिसमे ग़रीब ,मज़दूर,ज़रूरत मन्दो की मदद करना दसूरे दिनों के मुक़ाबले में बड़ा सवाब का काम है,सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए राशन किट ज़रूरत मन्दो को पहुंचाई गयी,
जामिया आयशा सिद्दीका लिल बनात के मैनेजर मौलाना अहसान क़ासमी ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 महीनों से पूरा देश लोकडाउन है,जहाँ लोगों की बहुत बड़ी सँख्या दो वक़्त के खाने के लिए भी परेशान है,लोगों के काम ख़त्म हो गए,ऐसे परेशान करने वाले हालात में हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी होती है कि हम एक दूसरे सहायता करें.
उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिससे जितना हो सके अपने आसपास इस बात का ख़्याल रखें, इस अवसर पर हिदाया ट्रस्ट के संरक्षक हाफ़िज़ मुहम्मद फुरक़ान असअदी,मौलाना मूसा क़ासमी,मौलाना अहसान क़ासमी,शाहिद राईन,क़ारी शुऐब आलम,मौलाना जुनैद,क़ारी शाहनवाज़ आदि उपस्थित रहे।