हेमंत सोरेन का दावा ‘अगले पांच साल में झारखंड को किसी से सहयोग लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत’

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि सरकार जिन लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है उससे अगले पांच साल में राज्य को न तो विश्व बैंक या अन्य संगठनों से ऋण या सहायता लेने और न ही केंद्र सरकार से सहयोग की जरूरत पड़ेगी। सोरेन ने अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर आज यहां मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्य के लिए कुर्बानी देने वाले धरती पुत्रों और महापुरुषों को नमन करते हुए राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि कि राज्य के आंतरिक संसाधन में खनिज संपदा के साथ ही पर्यटन, खेल, शिक्षा, कला-संस्कृति समेत कई अन्य क्षेत्रों में भरपूर क्षमताएं विद्यमान हैं। इन सभी क्षमताओं का बेहतर इस्तेमाल कर झारखंड का सर्वांगीण विकास संभव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने संकल्प लिया है कि वह जिन लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है उससे अगले पांच सालों में उसे न तो विश्व बैंक या अन्य संगठनों से ऋण या सहायता लेने और न ही केंद्र सरकार से सहयोग की जरूरत पड़ेगी। झारखंड खुद अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ दूसरों की भी मदद करने में सक्षम होगा।

उन्होंने कहा, “झारखंडी होना ही उनकी पहचान है। झारखंडी होने पर उन्हें गर्व है। आपके आशीर्वाद से सरकार बनाई है। आपने नेतृत्व करने का मौका दिया है लेकिन मैं भी आपके जैसा ही सामान्य इंसान हूं। जनता की उम्मीदों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। हमारी सरकार ने जो वादे किए हैं, उसे पूरे भी कर रही है।”