हरिद्वार की एक अदालत ने रविवार को हरिद्वार में विवादास्पद धर्म संसद के आयोजक यति नरसिंहानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हरिद्वार पुलिस थाने के एसएचओ रकीन्द्र सिंह कठैत ने कहा कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे रोशनाबाद जेल भेज दिया गया है।
धारा 295 (ए) किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से संबंधित है, जबकि धारा 509 एक महिला की शील का अपमान करने के इरादे से शब्द, हावभाव या कार्य से संबंधित है।
A Haridwar court on Sunday sent Yati Narsinghanand, organiser of the controversial Dharma Sansad in Haridwar, to 14-day judicial custody.https://t.co/7AWKVzgRi0
— The Indian Express (@IndianExpress) January 16, 2022
गाजियाबाद के डासना मंदिर से जूना अखाड़ा के महामंजलेश्वर बनने तक सफर तय करने वाला विवादित बाबा यति नरसिंहानंद को शनिवार रात गंगा के सर्वानंद घाट से गिरफ्तार किया गया था, वह धर्म संसद में भड़काऊ बयान देने के आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी की गिरफ्तारी के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे था। कथैट ने बताया कि जितेंद्र नारायण त्यागी पहले से ही जेल में है।
हरिद्वार हेट स्पीच मामले में दूसरी गिरफ्तारी यति नरसिंहानंद की हुई है। यति नरसिंहानंद को उत्तराखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में इस भड़काऊ बयानवीर की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने @dgpup के नाम पत्र लिखा था।
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) January 15, 2022
जानकारी के लिये बता दें कि 17-19 दिसंबर तक आयोजित धर्म संसद में कुछ वक्ताओं पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा देने का आरोप है। इस सिलसिले में नरसिंहानंद और त्यागी समेत दस से ज्यादा लोगों के खिलाफ हरिद्वार में दो प्राथमिकी दर्ज हैं। मामले की जांच विशेष जांच टीम कर रही है।