रिपब्लिक भारत के ख़िलाफ हाजी याक़ूब क़ुरैशी ने दर्ज कराई शिकायत, कहा ‘मानहानि का केस भी करेंगे’

मेरठः बहुजन समाज पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश में सरकार में मंत्री रहे हाजी याक़ूब क़ुरैशी ने ‘रिपब्लिक भारत’ के ख़िलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअस्ल इस चैनल ने हाज़ी याक़ूब क़ुरैशी की फोटो तालिबान के मुल्ला उमर के बेटे के रूप में चलाई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूर्व मंत्री ने कहा कि R। भारत चैनल द्वारा सोची समझी साजिश के तेहत मेरी तस्वीर को तालिबान का मुल्ला उमर के बेटे से जोड़कर फर्ज़ी ख़बर चला कर मेरी छवि को खराब कर टीआरपी बटोरने पर मैंने अपने समर्थकों के साथ मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मुलाकात कर R Bharat चैनल पर कार्यवाही की मांग की व इस चैनल के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया जाने का अनुरोध किया। एसएसपी साहब ने कार्यवाही का अस्वासन दिया। जल्दी ही इस चैनल पर मानहानि का केस भी किया जाएगा।

क्या था मामला

रिपब्लिक भारत के एक शो में तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याक़ूब के नाम के साथ यूपी से बसपा के नेता हाजी याक़ूब क़ुरैशी की फ़ोटो लगा दी। इस शो में ‘तालिबान के क्रूर चेहरे’ दिखाए जा रहे थे और एक के बाद एक आ रही तस्वीरों में इस तस्वीर को भी दिखाया गया। इस तस्वीर की जानकारी देते हुए चैनल ने ‘मुल्ला मोहम्मद याकूब’ नाम बताया, साथ ही ये भी कहा कि ये मुल्ला उमर का बेटा है।

रिपब्लिक भारत ने चुपचाप हटा दिया

रिपब्लिक भारत ने टीवी पर 31 अगस्त को प्रसारित हुए इस शो को यूट्यूब पर एक सितम्बर को अपलोड किया। यूट्यूब पर पूरे वीडियो में वो तस्वीर कहीं भी नहीं मिली जिसका सोशल मीडिया पर ज़िक्र हो रहा था। जबकि एक फ़ेसबुक पेज ‘वी सपोर्ट अर्नब गोस्वामी’ ने पूरा शो ‘रिकॉर्डेड लाइव’ के तौर पर अपलोड किया गया था। चूंकि यहां पूरा का पूरा शो अपलोड किया गया था, इस वजह से उस पेज पर वो ग्राफ़िक भी मिल गया जिसके बारे में हर जगह बात की जा रही थी। उस वीडियो में 37 मिनट के बाद वो हिस्सा देखा जा सकता है।