मेरठः बहुजन समाज पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश में सरकार में मंत्री रहे हाजी याक़ूब क़ुरैशी ने ‘रिपब्लिक भारत’ के ख़िलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअस्ल इस चैनल ने हाज़ी याक़ूब क़ुरैशी की फोटो तालिबान के मुल्ला उमर के बेटे के रूप में चलाई थी।
यूपी के #Meerut के नेता/बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े हाजी याकूब कुरैशी ने आपत्ति जताते हुए रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल के खिलाफ एसएसपी को तहरीर दी। हालही में चैनल ने आतंकी याकूब की फ़ोटो की जगह मेरठ के हाजी याकूब कुरेशी की फ़ोटो लगाकर खबर चलाई थी,जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई। pic.twitter.com/g20IBPyFlS
— ANMOL (@anmolmeeruthiya) September 2, 2021
पूर्व मंत्री ने कहा कि R। भारत चैनल द्वारा सोची समझी साजिश के तेहत मेरी तस्वीर को तालिबान का मुल्ला उमर के बेटे से जोड़कर फर्ज़ी ख़बर चला कर मेरी छवि को खराब कर टीआरपी बटोरने पर मैंने अपने समर्थकों के साथ मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मुलाकात कर R Bharat चैनल पर कार्यवाही की मांग की व इस चैनल के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया जाने का अनुरोध किया। एसएसपी साहब ने कार्यवाही का अस्वासन दिया। जल्दी ही इस चैनल पर मानहानि का केस भी किया जाएगा।
#मेरठ बीएसपी नेता और पूर्व मंत्री रहे Haji Yaqoob Qureshi को तालिबानी आतंकवादी का बेटा बताकर निजी न्यूज़ चैनल पर फ़ोटो लगाते हुए खबर फ़्लैश करने का मामला। एसएसपी से मिलकर चैनल के खिलाफ दी तहरीर ।एसएसपी ने कार्यवाही का दिया आश्वाशन । @meerutpolice pic.twitter.com/7Ehf2tzoeg
— SAHARA SAMAY UP/UK (@SaharaSamayUP) September 2, 2021
क्या था मामला
रिपब्लिक भारत के एक शो में तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याक़ूब के नाम के साथ यूपी से बसपा के नेता हाजी याक़ूब क़ुरैशी की फ़ोटो लगा दी। इस शो में ‘तालिबान के क्रूर चेहरे’ दिखाए जा रहे थे और एक के बाद एक आ रही तस्वीरों में इस तस्वीर को भी दिखाया गया। इस तस्वीर की जानकारी देते हुए चैनल ने ‘मुल्ला मोहम्मद याकूब’ नाम बताया, साथ ही ये भी कहा कि ये मुल्ला उमर का बेटा है।
रिपब्लिक भारत ने चुपचाप हटा दिया
रिपब्लिक भारत ने टीवी पर 31 अगस्त को प्रसारित हुए इस शो को यूट्यूब पर एक सितम्बर को अपलोड किया। यूट्यूब पर पूरे वीडियो में वो तस्वीर कहीं भी नहीं मिली जिसका सोशल मीडिया पर ज़िक्र हो रहा था। जबकि एक फ़ेसबुक पेज ‘वी सपोर्ट अर्नब गोस्वामी’ ने पूरा शो ‘रिकॉर्डेड लाइव’ के तौर पर अपलोड किया गया था। चूंकि यहां पूरा का पूरा शो अपलोड किया गया था, इस वजह से उस पेज पर वो ग्राफ़िक भी मिल गया जिसके बारे में हर जगह बात की जा रही थी। उस वीडियो में 37 मिनट के बाद वो हिस्सा देखा जा सकता है।
नफरती भौंपू @Republic_Bharat में दिमाग़ से ख़तम लोग बैठे है क्या? मेरठ के बीएसपी नेता और यूपी सरकार में मंत्री रहे हाजी याक़ूब क़ुरैशी को मुल्ला उमर का बेटा बताया जा रहा है। अगर @republic और उसके मालिक का ज़रा भी पत्रकारिता से सरोकार होता तो स्टाफ ऐसी गलतियां न करता। pic.twitter.com/Ipad7BqSO3
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) August 31, 2021