नई दिल्लीः संयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी पिछले एक सप्ताह से लगातार सुर्खियों में हैं। उन्होंने पिछले दिनों विवादित एंकर सुधीर चौधरी को आतंकवादी करार देते हुए निशाने पर लिया था, अब उन्होंने गुरुग्राम में हर शक्रवार को जुमा की नमाज़ को लेकर होने वाले विवाद पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने नमाज़ में बाधा डालने की घटना को इस्लामोफोबिक बताते हुए धार्मिक आतंकवाद करार दिया है।
Hindutva groups disrupt namaz in Sector 37 again, police detain protestors
Muslims were allowed to offer prayers on some portions of the ground amid heavy security. There were 100 open spaces for prayer, now only 20.#ReligiousTerrorism #Islamophobiahttps://t.co/lmw31ruo4j— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) December 3, 2021
नमाज़ में बाधा डालने की ख़बर को ट्वीट करते हुए अमीराती राजकुमारी ने कहा कि “सेक्टर 37 में हिंदुत्वादियों ने फिर से की नमाज़ को बाधित किया, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, मुसलमानों को भारी सुरक्षा के बीच मैदान के कुछ हिस्सों में नमाज़ अदा करने की अनुमति दी गई। नमाज के लिए 100 खुले स्थान थे, अब केवल 20 हैं, #धार्मिक आतंकवाद #इस्लामोफोबिया।”
असली हिंदू कौन है? अच्छा हिंदू कौन है? एक “हिंदू”प्रशासन है, जिसने मुसलमानों को खुले में नमाज़-ए- जुमा अदा करने की अनुमति दी हुई है। एक “हिंदू गैंग” है वह “हिंदू प्रशासन” दी हुई अनुमति के खिलाफ प्रदर्शन करता है, नमाज़ में बाधा डालता है, नमाज़ के दौरान उग्र नारेबाजी करता है। pic.twitter.com/IuiRDrZf1f
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) December 3, 2021
हिंदू आतंकवाद मौजूद
इससे पहले अमीराती राजकुमारी ने एक ट्वीट कर कहा था कि हिंदू आतंकवाद मौजूद है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि हमें आभारी होना चाहिए कि सहनशीलता का दावा करने वाले पाखंडी ने अपनी करतूतों से अपने सभी भाइयों के लिए नरक के द्वार खोल दिए हैं। अब दो अरब लोगों की अरब और मुस्लिम दुनिया को पता चल जाएगा कि हिंदू आतंकवादी मौजूद हैं और दुनिया भर में उनके पास ऐसे सेल हैं जो नफरत फैलाते हैं।
We should be grateful that the hypocrite that claims tolerance has opened the flood gates of hell on all his brethren by his stubborn actions. Now all of the Arab and Muslim world of 2 billion people will know that Hindu Terrorists exist and have cells worldwide that hate monger.
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) December 1, 2021
जानकारी के लिये बता दें कि दुबई स्थित इंडियन चार्टेड अकाउंटेंट ने विवादित एंकर सुधीर चौधरी को दुबई में एक कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया था। सुधीर चौधरी को दुबई बुलाने का शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने विरोध किया, जिसके बाद Institute of Chartered Accountants of India Dubai Chapter ने सुधीर चौधरी का नाम वक्ताओं की लिस्ट से हटा लिया था। अमीराती राजकुमारी ने जी न्यूज़ के इस एंकर को आतंकवादी बताते हुए नफरत फैलाने वाला बताया था।