जर्जर हो चुकी है दिल्ली की मुग़लकालीन फतेहपुरी मस्जिद, मरम्मत कराने को तैयार नहीं ASI

मुग़ल बादशाह शाहजहां के जरिये करीब 400 साल पहले बनाई गई दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद आज अपनी बदहाली का रोना रो रही है। हालात ये बन गए है कि जगह-जगह से प्लसतर टूट कर गिर रहा है। कुछ दिनों पहले मस्जिद के मेहराब का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत यह रही कि इस वक्त मस्जिद में कोई नमाजी नहीं था। मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम जिम्मेदार लोगों से दरख्वास्त कर रहे हैं कि मस्जिद को बचाने के लिए आए। देखिए हमारी ये रिपोर्ट।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जर्जर हालत में मस्जिद

दीवारों में आई दरार, टूटकर गिरा मेहराब का मलबा और जगह-जगह से उखड़ा प्लास्टर। यह तस्वीरें मुगल बादशाह शाहजहां के जरिए बनाई गई दिल्ली की मशहूर फतेहपुरी मस्जिद की है। तस्वीरें देखकर ही अंदाजा हो जाता है। कि एक कदीमी और खूबसूरत मस्जिद को आज बदरंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। हालात ये आन पड़े हैं कि अब मस्जिद के नमाजियों और इमाम को बड़े हादसे का डर सता रहा है क्योंकि मीनार, मेहराब और दरो दीवार सब कुछ अपनी जगह छोड़ रहे हैं। करीब 400 साल पहले मुगल बादशाह शाहजहां ने इस मस्जिद को उस वक्त बनवाया था जब दिल्ली का लाल किला और जामा मस्जिद बनाई गई थी।

मस्जिद को बचाने की अपील

यूं तो यह मस्जिद एएसआई के तहत आती है और कई बार फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम एसआई के साथ-साथ दूसरे जिम्मेदार लोगों से भी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज तक कोई भी काम नहीं कराया गया। पिछले दिनों ही मस्जिद के मेहराब का एक हिस्सा टूट कर गिरा और उसका मलबा आज भी मस्जिद में यूं ही पड़ा हुआ है।

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम कहते हैं कि हर जिम्मेदार आदमी को इसकी जानकारी दी है लेकिन कोई भी इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं मुफ्ती मुकर्रम एएसआई, दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड, सेंट्रल वक़्फ़ काउंसिल और दूसरे तमाम जिम्मेदार लोगों से दरख्वास्त करते हैं कि इस तारीख़ी मस्जिद को बचाने के लिए आगे आए और इसकी मरम्मत कराई जाए।

मस्जिद का अंदरूनी लिंटर टूट-टूट कर गिर रहा है।

दिल्ली में तारीख़ी इमारतों की कमी नहीं है और इन्हें हिफाजत के साथ रखने की जिम्मेदारी के लिए हिंदुस्तानी हुकूमत ने एएसआई महकमा बनाया हुआ है. लेकिन फतेहपुरी मस्जिद के मामले में ना तो ऐसा ही ना ही दिल्ली वक्फ बोर्ड और ना ही दूसरा कोई जिम्मेदार महकमा ध्यान देने को राजी है या फिर अगर हालात यही रहे तो यह तारीख की धरोहर अपनी पहचान खो देगी।