कर्नल सुधीर चौधरी अपने समर्थकों के साथ पीस पार्टी में शामिल, बनाए गए प्रदेश के प्रमुख महासचिव

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद पीस पार्टी की प्रेस वार्ता मीडिया सेंटर गाजियाबाद में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान , ओर पश्चिम परदेश निर्माण मोरचा टीम उपस्थित रही । पीस पार्टी का मूल उद्देश्य  संपूर्ण मानवता को न्याय दिलाना है। इस कड़ी में पीस पार्टी सभी  संवैधानिक रास्ते अपनाकर संघर्ष कर रही है। हमारा पहला पड़ाव,  उत्तर प्रदेश को विभाजित करके छोटे परदेशो के निर्माण का है। जिसमें मुख्यतः पश्चिम प्रदेश, पूर्वांचल, एंव बुंदेलखंड का निर्माण हो।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रदेश में क़ानून व्यवस्था व प्रगति को बेहतर बनाएगा, साथ ही महिलाएं सुरक्षित हों, किसानों को उनकी फसल का समय से उचित दाम मिलें, युवाओं को रोजगार मिले, नागरिकों से बिना कोई शुल्क वसूले बेहतर शिक्षा एंव स्वास्थय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। जबकि मौजूदा सरकार उत्तर प्रदेश की जनता के साथ न्याय करने में नाकाम रही है, हर वर्ग इस अहंकारी सरकार में त्रस्त है, जनता 2022 में इस उत्पीड़न का उपयुक्त जवाब देगी।

इस अवसर पर पीस पार्टी प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान ने बताया कि कर्नल सुधीर चौधरी जी को प्रदेश का प्रमुख महासचिव व संयोजक छोटे परदेश मोरचा, नियुक्त किया गया है। कर्नल सुधीर छोटे प्रदेशों की पीस पार्टी की मुहिम का अहम हिस्सा होंगे, जो संवैधानिक रास्ते पर चलते हुए प्रथक प्रदेशों के लिये मिलकर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कर्नल सुधीर ने कहा कि हमारा लक्ष्य गंगा जमुनी तहज़ीब की रक्षा करते हुए लोगों को उनके अधिकार दिलाना है, जो पिछली सरकारें नहीं दे पाईं हैं। हम सभी वर्गों को साथ लेकर न्याय ओर हक की लड़ाई लड़ेंगे।

पीस पार्टी किसान सेल के अध्यक्ष बनाए जाने पर जगबीर सिंह सांगवान को नियुक्ती पत्र सौंपते पीस पार्टी प्रभारी इंजीनियर इरफान।

एक सवाल का जवाब देते हुए इंजीनियर इरफान ने कहा कि पीस पार्टी 2022 का चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी, उन्होंने कहा कि 2012 में पार्टी ने अपने दम पर चुनाव लड़ा था, और चार सीटों पर जीत करने के साथ साथ 25 ऐसी सीटें थीं जिन पर पीस पार्टी के उम्मीदवार पांच हज़ार के अंतर से चुनाव हारे थे। इस अवसर पर पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी नाज़िम, किसान सेल के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह सांगवान, राष्ट्रीय महासचिव संजय गुर्जर, पश्चिम निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल यादव, पूर्व प्रमुख दिलशाद अहमद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवराज पंवार उपस्थित रहे।