चीन ने अरुणाचल प्रदेश के एक गांव से पांच युवकों को अगवा किया

नई दिल्लीः भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच ही चीन की एक और नापाक हरकत सामने आई है. चीन ने अरुणाचल के पांच लोगों का अप्रहण कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इन पांचों लोगों का नाचो के पास जंगल से उस समय अपहरण कर लिया गया, जब वे वहां शिकार के लिए गये थे. कांग्रेस विधायक  एरिंग ने ट्वीट करके लिखा कि, “दिबांग की सैटेलाइट इमेजिनेशन से पता चलता है कि चीन बीसिंग की तरह अपर सियांग में सड़कों का निर्माण कर रहा है. डिम्बेन में अंतिम आईटीबीपी पोस्ट से दिबांग घाटी में मैकमोहन लाइन की दूरी 100 किमी से अधिक है और चीनी इसका सड़क के निर्माण में लाभ उठा रहे हैं. ”

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राज्य के छात्र संगठन ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन (आपसु) ने चीन की ओर से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बार-बार होने वाले घुसपैठ और तनाव उत्पन करने की तीव्र निंदा की है. संगठन ने भारतीय सेना से सीमा पार से किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया है. आपसु ने वक्तव्य जारी कर कहा,”आपसु और अरुणाचल प्रदेश का पूरा राज्य हमारी सेना के बहादुर जवानों के साथ मजबूती से खडी है. हम शांति का समर्थन करते हैं हालांकि, हम अपनी सेना से दृढ़ता से आग्रह करते हैं कि वह सीमा पार से होने वाले किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दें.” अरूणाचल प्रदेश चीन के साथ 1080 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है.

तागिन समुदाय से हैं अप्रहत

अगवा किए गए सभी पांच लड़के तागिन समुदाय के है. चाईना के सैनिक नाछो क्षेत्र के जंगल से इन्हें उठा ले गए. यह क्षेत्र सुबानसिरी जिले में आता है. घटना की जानकारी इनके एक रिश्तेदार के जरिए सामने आई. इसके बाद कांग्रेस विधायक ने ट्वीट किया. अप्रहत किए गए पांच लड़कों के नाम इस तरह हैं- टोक सिंग्काम, प्रसात रिंगलिंग, दोंग्तु इबिया, तानु बेकर और नागरू दिरि. इन लोगों के साथ गांव के दो और लोग थे, लेकिन ये भागने में कामयाब रहे. हैरानी की बात यह है कि समुदाय या गांव के लोगों ने भारतीय सैनिकों को इस घटना की जानकारी नहीं दी. कुछ लोगों ने शनिवार को बताया कि वे भारतीय सेना को घटना की जानकारी देने जा रहे हैं. गांव में डर का माहौल है.

मार्च में भी यही हरकत की थी

इसी साल मार्च में चीन पर इसी क्षेत्र के 21 साल के लड़के को किडनैप करने का आरोप लगा था. यह गांव मैकमोहन लाइन के करीब है. कांग्रेस विधायक एरिंग ने शनिवार को इसी क्षेत्र के पांच लड़कों के अपहरण का आरोप चीन पर लगाया. लड़कों को अगवा किए जाने की बात ऐसे वक्त सामने आई है जब लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक चीन सैन्य तैनाती बढ़ा रहा है. पैंगोंग सो झील पर उसके कब्जे की कोशिश को भारतीय सेना नाकाम कर चुकी है. इसके दक्षिणी हिस्से में मौजूद पहाड़ियों पर अब हमारे सैनिक तैनात हैं.